businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा महंगाई 13 महीने के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reiail inflation rate lowest in 13 months 103871नई दिल्ली। सब्जी,दाल-दलहन और दूध तथा अंडों के सस्ता होने से खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.31 प्रतिशत पर आ गयी। यह इसका 13 महीने का न्यूनतम स्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में 5.05 प्रतिशत थी। पिछले साल सितंबर में 4.41 प्रतिशत थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकडों के मुताबिक खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति में तेज गिरावट के कारण आई है। ग्रामीण भारत की सालाना खुदरा मुद्रास्फीति 4,96 फीसदी रही, जबकि शहरी भारत की 3.64 फीसदी। ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना खाद्य मुद्रास्फीति 4.43 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 2.88 फीसदी रही।

इससे पहले, अगस्त 2015 में यह 3.74 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर थी। रिजर्व बैंक प्रमुख नीतिगत दर पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। उसे खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ की सीमा के साथ 4.0 प्रतिशत के ईद-गिर्द रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सरकार द्वारा जारी आंकडे के अनुसार सितंबर में सब्जियों के दाम एक साल पहले की तुलना में 7.21 प्रतिशत घटे। अगस्त में सब्जियों के वर्ग में महंगाई दर 1.02 प्रतिशत थी।

सब्जियों की तरह दाल-दलहनों, अंडा और दूध एवं उसके उत्पाद खुदरा भाव भी सितंबर में नरम हुए। मांस तथा मछली की मुद्रास्फीति भी सितंबर में 5.83 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने के मुकाबले मामूली रूप से कम है। हालांकि फलों की कीमतों में पिछले महीने तेजी आयी। कुल मिलाकर उपभोक्ता खादय कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले महीने 3.88 प्रतिशत पर आ गयी जो अगस्त में 5.91 प्रतिशत थी। हालांकि ईंधन और बिजली खंड में सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर 3.07 प्रतिशत रही जो अगस्त में 2.49 प्रतिशत थी।

सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के अनुसार शहरी क्षेत्रों में खुदरा मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में 3.64 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व महीने में 4।22 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर सितंबर महीने में 4.96 प्रतिशत थी जो अगस्त में 5.87 प्रतिशत थी।