टेस्ला की भारत में धीमी शुरुआत, सितंबर से अब तक केवल 157 यूनिट की ही हुई बिक्री
शुरुआती उत्साह के बावजूद कंपनी के बिक्री आंकड़े दर्शाते हैं कि टेस्ला को अभी भी कुछ लंबा इंतजार करना होगा, जिसके बाद ही कंपनी पहले से स्थापित लग्जरी ब्रांड को चैलेंज कर सकेगी। बिक्री में धीमी गति के बावजूद भी टेस्ला भारत में अपने फुटप्रिंट लगातार बढ़ा रही है। बीते हफ्ते ही कंपनी ने अपने पहले ऑल-इन-वन टेस्ला सेंटर को गुरुग्राम में खोलने की घोषणा की।
भारत के यात्री वाहन बाजार ने नवंबर में मजबूत वृद्धि की दर्ज, 20.7 प्रतिशत बढ़ी घरेलू थोक बिक्री
उन्होंने आगे कहा कि डीलर्स के पास वर्तमान में उनके स्टॉक में करीब 80,000 यूनिट्स मौजूद हैं, जो कि 19 दिन की इंवेंट्री के बराबर हैं और 40,000 यूनिट्स और आने वाली हैं। एमएसआईएल की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर नवंबर में 1,70,971 यूनिट हो गई।
महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट्स रही
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ने इस वित्त वर्ष की शुरुआत से नवंबर तक 4,25,530 एसयूवी वाहन बेचे हैं, जो कि वित्त वर्ष 25 के समान अवधि के आंकड़े 3,60,936 यूनिट्स से अधिक है। कंपनी की नवंबर में बिक्री 56,336 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि के आंकड़े 46,222 यूनिट्स से काफी अधिक है।
महिंद्रा का बड़ा लक्ष्य : हर महीने 7,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री, FY26 तक हर चौथा मॉडल होगा EV
Mahindra EV Sales Target FY26, Mahindra & Mahindra Electric Vehicle Plan, Mahindra 7000 EV Sales Per Month Target, Mahindra EV Portfolio Expansion India, Indian Electric Vehicle Market Demand, Mahindra EV Production Capacity Increase,
डुकाटी ने पेश की भारत में सबसे हल्की स्ट्रीट फाइटर बाइक, दमदार फीचर्स, तेज़ पावर और कीमत सुनकर होगी हैरानी
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 का भारत में लॉन्च होना प्रीमियम बाइक बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हल्के वजन, दमदार पावर और आधुनिक फीचर्स के कारण यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक आदर्श विकल्प बन सकती है, जो सुपर स्पोर्ट अनुभव को स्ट्रीट कम्फर्ट के साथ जीना चाहते हैं। फीचर्स और कीमत दोनों इसे अपने सेगमेंट में अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।
रॉयल एनफील्ड की नई दहाड़ : दिसंबर में लॉन्च की तैयारी में कॉन्टिनेंटल GT 750, फीचर्स हुए उजागर
कंपनी ने मोटोवर्स 2025 में अपनी नई कॉन्टिनेंटल GT 750 रेस बाइक को प्रदर्शित कर यह साफ कर दिया है कि आने वाले महीनों में भारतीय दोपहिया बाज़ार में प्रतिस्पर्धा और अधिक रोमांचक होने वाली है। यह मॉडल अभी टेस्ट प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए उत्साही राइडर्स में इसे लेकर भारी उत्साह नज़र आ रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसका रोड-लीगल संस्करण इसी दिसंबर लॉन्च हो सकता है।
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक रेसिंग ताकत : ठंडे मौसम के बीच M12 इलेक्ट्रो ने भारत में भरी दमदार दस्तक
बेंगलुरु में आयोजित ‘Scream Electric’ इवेंट में इस नई कार का अनावरण न केवल तकनीक के स्तर पर, बल्कि डिज़ाइन, प्रदर्शन और भविष्य की रेसिंग रणनीति के लिहाज़ से भी महिंद्रा के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह पेशकश ऐसे समय हुई है जब 2025 फॉर्मूला ई सीज़न की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और टीम अपनी वापसी को और आक्रामक रूप देने की तैयारी में है।
नई होंडा CB750 हॉर्नेट 2026 अब e-Clutch सिस्टम के साथ लॉन्च, जानिए कितना बदल गया यह मॉडल
भारत में आने की उम्मीद फिलहाल यह मॉडल केवल विदेशों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में होंडा की मजबूत पकड़ और CB सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी इसे 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यहां यह Yamaha MT-07, Triumph Trident 660 और Suzuki GSX-8S जैसी बाइक्स को सीधी चुनौती देगी।
इलेक्ट्रिक SUV बाजार में साल का सबसे बड़ा ऑफर, आयोनिक 5 पर मिल रहा रिकॉर्ड तोड़ डिस्काउंट
आयोनिक 5 अपनी डिजाइन, फीचर्स और प्रीमियम राइड-क्वालिटी के कारण पहले से ही चर्चा में रही है। हालांकि इसकी कीमत बहुत से खरीदारों के लिए थोड़ी अधिक थी। लेकिन जब से हुंडई ने नवंबर 2025 में 10 लाख की छूट की घोषणा की है, बाजार में नई हलचल पैदा हो गई है। शो-रूम्स में पूछताछ बढ़ी है, और जिन लोग पिछले महीनों से इंतजार कर रहे थे, वे अब डील फाइनल करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
सेकंड-हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन तीन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
यह भी सच है कि इलेक्ट्रिक कारें मूल्यह्रास (डिप्रिसिएशन) में पारंपरिक पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में ज्यादा तेजी से अपनी कीमत खोती हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है बैटरी की स्थिति और उसकी ऊंची लागत। ऐसे समय में सही जानकारी ही खरीदार को सुरक्षित और समझदारी भरा निर्णय लेने में मदद कर सकती है।
खुली कंपनी के दावों की पोल, 1 लीटर पेट्रोल में उम्मीद से कम माइलेज दे रही यह SUV
कंपनी का दावा है कि इसका टर्बो ऑटोमैटिक वेरिएंट ARAI प्रमाणित 18.30 kmpl की माइलेज देता है। रियल माइलेज टेस्ट में सामने आई सच्चाई ऑटोकार इंडिया द्वारा किए गए रियल-वर्ल्ड टेस्ट में C3X के टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट ने कंपनी के दावों के बिल्कुल विपरीत प्रदर्शन किया। शहर में यह SUV केवल 8.46 kmpl और हाईवे पर 13.38 kmpl तक ही चली।
हुंडई ने शुरू किया खास ऑफरः कंपनी दे रही आयोनिक 5 पर 7 लाख रुपए तक की बड़ी छूट
यह विशेष ऑफर कंपनी के मॉडल ईयर 2024 वाले वाहनों पर लागू है। वहीं, मॉडल ईयर 2025 की कारों पर कंपनी 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। इस आकर्षक ऑफर का उद्देश्य बाज़ार में आयोनिक 5 की सुस्त होती बिक्री को गति देना है, क्योंकि पिछले महीने इस कार के सिर्फ 6 ही यूनिट बिके थे। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हुंडई की ही दूसरी कार क्रेटा इलेक्ट्रिक की एंट्री ने आयोनिक 5 की लोकप्रियता पर सीधा प्रभाव डाला है।
महिंद्रा का 27 नवंबर से पहले बड़ा खुलासा, XEV 9S का नया टीज़र जारी
अपनी श्रेणी में अकेली तीन-रो इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा XEV 9S को ब्रांड की अब तक की सबसे विशाल और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक SUV माना जा रहा है। 27 नवंबर को इसके अनावरण के बाद यह XEV 9e के ऊपर स्थित होगी और अनुमान है कि इसकी कीमत 22 लाख से 35 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। चूंकि भारतीय बाजार में तीन-रो इलेक्ट्रिक SUV का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी अभी मौजूद नहीं है, इसलिए XEV 9S अपने आप में एक नई श्रेणी बना सकती है।
आंध्र प्रदेश बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मैन्युफैक्चरिंग हब, अनंतपुर में तैयार होगी स्काई फैक्ट्री
इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण उसका पैमाना है। आंध्र प्रदेश सरकार ने अनंतपुर जिले में 500 एकड़ भूमि को इस हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग हब के लिए चिह्नित किया है। पहले चरण में सरला एविएशन 1,300 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगी। यह एमओयू मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू तथा राज्य मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी की उपस्थिति में सौंपा गया। सरकार का दावा है कि यह प्रोजेक्ट आने वाले वर्षों में आंध्र प्रदेश को एयरोस्पेस उत्पादन का अग्रणी केंद्र बना सकता है।
KTM की कई बाइक्स में आई खराबी, किया ग्लोबल रिकॉल, जानिए कैसे होगा फ्री में रिपेयर
कंपनी के क्वॉलिटी टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि कुछ यूनिट्स में लगी फ्यूल टैंक कैप सील उसके गुणवत्ता मानकों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर रही हैं। सील में मायने में मेटीरियल डेविएशन हो सकते हैं, जिससे छोटी-छोटी दरारें (क्रैक्स) बन सकती हैं। इससे ईंधन टैंक के कैप के आसपास लीक होने की संभावना होती है, जो न सिर्फ वाहन की विश्वसनीयता पर असर डाल सकता है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी समस्या खड़ी कर सकता है।