ऑटो सेक्टर में चीन ने रचा इतिहास : 2025 में गाड़ियों की बिक्री 3.4 करोड़ के पार, इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2026 | 
बीजिंग। वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में चीन ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम कर दी है। चीन ऑटोमोबाइल निर्माता संघ (CAAM) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 चीन के वाहन उद्योग के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस साल चीन में गाड़ियों का कुल उत्पादन और बिक्री दोनों ही 3.4 करोड़ यूनिट्स के जादुई आंकड़े को पार कर गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
लगातार 17 सालों से दुनिया का नंबर-1 मार्केटः चीन ने लगातार 17वें साल दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार के रूप में अपना स्थान सुरक्षित रखा है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2025 में चीन का कुल उत्पादन 345.31 लाख यूनिट रहा, जबकि बिक्री 344 लाख यूनिट तक पहुंच गई। पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में 10.4 प्रतिशत और बिक्री में 9.4 प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज की गई है। यह लगातार तीसरा साल है जब चीन ने 3 करोड़ से ज्यादा गाड़ियों की सेल का स्तर बनाए रखा है।
नई ऊर्जा वाली गाड़ियों की भारी डिमांडः इस पूरी रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला और महत्वपूर्ण हिस्सा न्यू एनर्जी व्हीकल्स यानी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों का रहा। चीन में अब हर दूसरी नई बिकने वाली कार इलेक्ट्रिक है। 2025 में नई ऊर्जा वाली गाड़ियों की बिक्री और उत्पादन दोनों 1.6 करोड़ के पार निकल गए।
आंकड़ों के मुताबिक, इन गाड़ियों का उत्पादन 166.26 लाख और बिक्री 164.9 लाख यूनिट रही।
सालाना आधार पर इनमें क्रमशः 29 प्रतिशत और 28.2 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई। चीन में नई कारों की कुल बिक्री में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है, जो पर्यावरण और तकनीक के लिहाज से एक बड़ा वैश्विक बदलाव है।
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]