business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Business News
Business News
बंधन बैंक का मजबूत प्रदर्शन: कारोबार 11 प्रतिशत बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए हुआ, खुदरा जमा में उछाल
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बैंक के प्रदर्शन पर সন্তোষ व्यक्त करते हुए कहा, "बंधन बैंक का यह प्रदर्शन हमारी संतुलित रणनीति, मजबूत गवर्नेंस और ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। हम 'बंधन बैंक 2.0' की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, और हमारा मुख्य ध्यान डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने, अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने, परिसंपत्ति संरचना में विविधता लाने और ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
गोदरेज एनर्जी को गुवाहाटी में 2 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का मिला अनुबंध
यह सौदा गोदरेज के लिए रणनीतिक महत्व रखता है क्योंकि यह उसे एफएमसीजी जैसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता क्षेत्र में प्रवेश दिलाता है और पूर्वोत्तर भारत में उसकी उपस्थिति मजबूत करता है। यह भारत के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य और असम की प्रगतिशील नवीकरणीय ऊर्जा नीति (जिसका लक्ष्य 2025 तक 2,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करना है) के भी अनुरूप है।
आलिया भट्ट के ब्रांड एड-अ-माम्मा का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह स्टोर खोले गए हैं। 2023 में रिलायंस रिटेल और एड-अ-माम्मा के बीच रणनीतिक करार हुआ था। ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट ने कहा, "बेंगलुरु में ‘एड-अ-माम्मा’ का पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए एक मील का पत्थर है। रिलायंस के साथ साझेदारी में हमने अपने ब्रांड के तहत कपड़े, किताबें, खिलौनों के संग बहुत से प्रोडक्ट शामिल किए हैं।"
सोनी मैक्स 1 : अब हिंदी फिल्मों का नया ठिकाना, पूरे परिवार के मनोरंजन का वादा
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) एवं बिज़नेस हेड – मूवीज़, रीजनल और इन्फोटेनमेंट चैनल्स, तुषार शाह ने इस लॉन्च पर कहा, "प्रभावशाली ब्रांड्स बनाने की हमारी विरासत और दर्शकों की पसंद की गहरी समझ के साथ, सोनी मैक्स 1 का लॉन्च हमारे हिंदी मूवीज़ क्लस्टर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह चैनल लीनियर टेलीविज़न पर एक क्यूरेटेड मूवी-व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है, जो आज के दर्शकों के लिए प्रासंगिक है, पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है और आनंद के लिए डिज़ाइन किया गया है।"
इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस 2025 : हिन्दुस्तान जिंक देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिल्वर मैन्यूफैक्चरर कंपनी के रूप में सम्मानित
कार्यक्रम में पैनल चर्चा में हिन्दुस्तान जिंक के चीफ मार्केटिंग एण्ड सेल्स आफिसर विजय मूर्ति ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चांदी की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्तान जिंक के पेवेलियन की थीम एट द कोर आफॅ द क्लीन एनर्जी थी। यह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था जहां अभिनव प्रस्तुति के लिए सभी ने उसे सराहा। खासतौर पर इमर्सिव 3डी अनुभव बूथ जिसने भीलवाड़ा, राजस्थान में विश्व के सबसे बड़े अंडरग्राउण्ड जिंक माइनिंग और चित्तौड़गढ़, राजस्थान में दुनिया की सबसे लेड जिंक स्मेल्टर का वर्चुअल ट्यूर कराया।
गोदरेज ने उतारा कॉम्पैक्ट पर्सनल कूलर एज मिनिकूल, 50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य
इस लॉन्च पर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज बिजनेस के बिजनेस हेड और ईवीपी कमल नंदी ने कहा, "गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण उपभोक्ताओं को एक से अधिक, कुशल और किफायती कूलिंग समाधानों की आवश्यकता है। एज मिनिकूल के लॉन्च के साथ, हम अपने कूलिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं, खासकर उन आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए जो जगह को लेकर चिंतित हैं।"
एसुस और विद्या संस्था की अनूठी पहल, 6000 से अधिक वंचित बच्चों को मिलेगा डिजिटल कौशल
विद्या इंडिया की संस्थापक अध्यक्ष रश्मि मिश्रा ने कहा, "प्रत्येक बच्चे को सपने देखने, सीखने और डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने का अधिकार है। एसुस के साथ मिलकर, हम हजारों बच्चों के लिए नए रास्ते खोल रहे हैं, जिनमें से कई पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चे हैं जो वंचित समुदायों से आते हैं।
IDFC फर्स्ट बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 25 में 48% घटा, मुख्य परिचालन लाभ 17% बढ़ा
बैंक का पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण भी 17% घटकर 2,348 करोड़ रुपये रह गया। संपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर मामूली रूप से सुधरकर 1.87% हो गया, जबकि शुद्ध एनपीए थोड़ा बढ़कर 0.53% हो गया। माइक्रोफाइनेंस को छोड़कर, खुदरा, ग्रामीण और एमएसएमई ऋणों का सकल एनपीए घटकर 1.40% रहा। बैंक के मुख्य परिचालन लाभ (ट्रेडिंग लाभ को छोड़कर) में पूरे वित्त वर्ष के लिए 17.2% की वृद्धि दर्ज की गई।
भारतीय खान ब्यूरो के निर्देशन में हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन द्वारा आयोजित 35वें एमईएमसी सप्ताह का समापन
भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में, 35वें एमईएमसी सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जिसमें सस्टेनेबल और साइंटेफिक माइनिंग प्रेक्टिस में उत्कृष्टता से कार्य करने के प्रण को दोहराया गया। एक जिम्मेदार मेजबान के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक ने अपने संचालन में एडवांस टेलिंग मैनेजमेंट सिस्टम, प्रोग्रेसिव एफोरसेशन, बायोडायवर्सिटी एन्हांसमेंट और संचालन में सर्कूलर वाॅटर के उपयोग को एम्बेड कर सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया है।
वेदांता: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट टेक से कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास
वेदांता लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, "वेदांता में, हम मानते हैं कि सुरक्षा का भविष्य नवाचार, समावेश और इरादे पर निर्भर करता है। एआई, स्मार्ट सिस्टम और मानव-केंद्रित नेतृत्व को अपनाकर, हम न केवल जोखिमों पर प्रतिक्रिया करते हैं बल्कि उनका अनुमान लगाकर उन्हें रोकते भी हैं। हम एक ऐसा कार्यस्थल बनाना चाहते हैं जो न केवल उत्पादक हो बल्कि अत्यधिक सुरक्षित, स्वस्थ और भविष्य के लिए तैयार भी हो।"
विधि सेंटर ने लॉन्च किया पहला व्यापक आपराधिक कानून डेटाबेस स्टेट ऑफ द सिस्टम
कार्यक्रम में एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. शमिका रवि और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम ने भाग लिया। पैनलिस्टों ने इस बात पर विचार किया कि अधिक अपराधों को अपराध की श्रेणी में डालने का नागरिकों के दैनिक जीवन, व्यापार जगत पर अनुपालन के बोझ और सरकार के संसाधनों के उपयोग पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है।
भारत में डॉप्लर रडार की संख्या 37 से बढ़कर वर्ष 2026 के अंत तक 126 हो जाएगी
केंद्र सरकार ने 'डॉप्लर वेदर रडार नेटवर्क' की संख्या 2026 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। वर्तमान में 37 रडार ऑपरेशनल हैं जिनकी संख्या 2025-26 (अप्रैल 2025 - मार्च 2026) तक 73 और 2026 के अंत तक 126 तक करने की योजना है।
वित्त वर्ष 2026 में भारत के यात्री वाहन की बिक्री नई ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद
भारत का यात्री वाहन (पीवी) उद्योग इस वित्त वर्ष में नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए तैयार है, जिसमें घरेलू और निर्यात की बिक्री कुल मिलाकर 5 मिलियन यूनिट को पार कर जाएगी। जबकि, वार्षिक वृद्धि दर धीमी होकर 2-4 प्रतिशत रह जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
हिंदुस्तान जिंक का शानदार प्रदर्शन, रिकॉर्ड उत्पादन से वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 33% बढ़ा
हिंदुस्तान जिंक 1.95 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ निफ्टी मेटल इंडेक्स में शीर्ष 3 कंपनियों में शामिल है और वित्त वर्ष 2025 के दौरान लगभग 68% का कुल शेयरधारक रिटर्न दिया है। हाल ही में कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में भी शामिल किया गया है। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और उत्पादन वृद्धि हिंदुस्तान जिंक को भारतीय धातु उद्योग में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है।
Paytm Money ने पे लेटर पर ब्याज दरों में भारी कटौती की, ब्रोकरेज भी संशोधित
पेटीएम मनी के एक प्रवक्ता ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम भारत में संपत्ति प्रबंधन को लोकतांत्रिक बनाने के अपने मिशन के तहत निवेशक-अनुकूल समाधान प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। किफायती ब्याज दरों के माध्यम से, हम अधिक से अधिक निवेशकों को अपनी संपत्ति निर्माण यात्रा शुरू करने में सक्षम बनाने की उम्मीद करते हैं, जबकि नया ब्रोकरेज मॉडल निष्पक्ष मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करता है और हमारे प्लेटफॉर्म की दीर्घकालिक स्थिरता का समर्थन करता है।"
previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
...........
820
821
next
Headlines
बंधन बैंक का मजबूत प्रदर्शन: कारोबार 11 प्रतिशत बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए हुआ, खुदरा जमा में उछाल
गोदरेज एनर्जी को गुवाहाटी में 2 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का मिला अनुबंध
आलिया भट्ट के ब्रांड एड-अ-माम्मा का बेंगलुरु में पहला स्टोर लॉन्च
अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 25 में किया शानदार प्रदर्शन, बिजली उत्पादन क्षमता 102 बीयू यूनिट्स रही
आयकर विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए जारी किए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म
अक्षय तृतीया पर घटे सोने के दाम, 96,000 रुपए के नीचे आया भाव
यह भी पढ़े
अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!
कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा
बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री
ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट
यहां होती है चमगादडों की पूजा
जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved