business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Automobile News
Automobile News
टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत घटकर 8,470 करोड़ रुपए हुआ
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 51 प्रतिशत की तीव्र गिरावट दर्ज की, जबकि कंपनी का राजस्व स्थिर रहा और इसके जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) बिजनेस में वृद्धि दर्ज की गई।
टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51 प्रतिशत घटकर 8,470 करोड़ रुपए हुआ
टाटा मोटर्स के ग्रुप सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में अपना अब तक का सबसे अधिक वार्षिक राजस्व और प्रॉफिट बिफोर टैक्स (एक्सेप्शनल आइटम्स से पहले) रिकॉर्ड किया। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का ऑटोमोटिव बिजनेस अब कंसोलिडेटेड बेसिस पर डेट-फ्री है, जिससे ब्याज लागत को कम करने में मदद मिली है।
येजदी एडवेंचर 2025 लॉन्च में देरी, अब अगले महीने आने की उम्मीद
फीचर्स की बात करें तो नई बाइक में USB टाइप-सी चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड वाला ABS (रोड, रेन, ऑफ-रोड) और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिल सकते हैं। अब यह देखना होगा कि येज्दी एडवेंचर की कीमत अभी वाली 2.10 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच ही रहेगी या फिर यह थोड़ी महंगी हो जाएगी।
खुशखबरी ! मारुति की ये छोटी कारें भी अब 6 एयरबैग के साथ आएंगी!
कंपनी के एक बड़े अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि आजकल सड़कें अच्छी बन रही हैं और लोग तेज स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं। इसलिए गाड़ियों में मजबूत सुरक्षा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको बहुत ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं। इनमें 6 एयरबैग देने से बहुत सारे लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी और पूरे देश में यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा। मारुति सुजुकी अपनी ये गाड़ियां एरिना नाम के शोरूम से बेचती है।
टोयोटा प्रमुख का इलेक्ट्रिक वाहनों के पर्यावरणीय प्रभाव पर सवाल, हाइब्रिड को बताया बेहतर विकल्प
टोयोडा का कहना है कि ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले कम कार्बन गैस छोड़ती हैं और इन्हें चार्ज करने के लिए अलग से कोई स्टेशन भी नहीं चाहिए होता। भारत में अभी हर जगह चार्जिंग स्टेशन नहीं हैं और बिजली की सप्लाई में भी कई बार दिक्कत आती है। ऐसे में टोयोडा मानते हैं कि हाइब्रिड गाड़ियां यहां ज्यादा काम की और पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित हो सकती हैं।
मर्सिडीज-बेंज का झटका: दो चरणों में कारों की कीमतें 12.2 लाख रुपये तक बढ़ेंगी
लोकप्रिय सी-क्लास मॉडल की कीमत में 90,000 रुपये का इजाफा होगा, जबकि कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन लग्जरी कार मेबैक एस 680 की कीमत में सबसे ज्यादा, 12.2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। संतोष अय्यर ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में भारतीय रुपये के मूल्य में तेज गिरावट आई है, जिसके चलते यूरो के मुकाबले विनिमय दरों में लगभग 10% की कमी आई है।
भारत में लॉन्च हुई E-Clutch बाइक: Honda CB650R और CBR650R ने रचा इतिहास
कंपनी ने घोषणा की है कि इनकी डिलीवरी मई 2025 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। कीमत की बात करें तो CB650R की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.60 लाख निर्धारित की गई है, जबकि इसके फुल-फेयर्ड वर्जन CBR650R की कीमत ₹10.40 लाख रखी गई है। ये दोनों ही मॉडल न केवल अपने शानदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं, बल्कि अत्याधुनिक E-क्लच तकनीक के साथ राइडिंग के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाते हैं।
एमजी विंडसर प्रो ने बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड, पहले 24 घंटे में 8,000 ग्राहक जुड़े
एमजी विंडसर प्रो में 52.9 kWh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 449 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है, जो एक संतुलित और सहज ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सुरक्षा और तकनीक के मामले में भी उन्नत है। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ 12 प्रमुख सुरक्षा फीचर्स और 3 स्तर की चेतावनियाँ दी गई हैं।
Volkswagen Golf GTI का धमाका: बुकिंग खुलते ही पहला बैच सोल्ड आउट, प्रीमियम परफॉर्मेंस की दीवानगी
भारतीय वेरिएंट में दिया गया 2.0-लीटर TSI इंजन 265 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे यह कार सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। यह परफॉर्मेंस इसे उत्साही ड्राइवरों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है। हालांकि Volkswagen ने अभी तक Golf GTI की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट से आयात होने के कारण इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
लॉन्च के तीन महीने बाद ही महंगी हुई Kia Siroz SUV, बेस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा मार
कंपनी आशावादी है कि Siroz के प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिजाइन ग्राहकों की दिलचस्पी को बनाए रखने में सफल होंगे। जैसा कि तालिका से स्पष्ट है, बेस वेरिएंट (HTK) की कीमत में सबसे अधिक 5.56% की वृद्धि हुई है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिड-स्पेक वेरिएंट्स में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
रेनॉ का मुंबई में पहला न्यू आर शोरूम: प्रीमियम अनुभव से बाजार में पैठ बढ़ाने की रणनीति
ग्रुप लैंडमार्क के चेयरमैन एवं संस्थापक संजय ठाक्कर ने इस अवसर पर कहा कि मुंबई का यह ‘न्यू’आर’ स्टोर भारत में रेनॉ की ब्रांड यात्रा में एक नया अध्याय है। यह सिर्फ एक डीलरशिप नहीं, बल्कि भारत के ऑटो सेक्टर में रेनॉ की दीर्घकालिक सोच का प्रतिबिंब है।
TVS iQube ST: लंबी रेंज का वादा, प्रीमियम कीमत - क्या बाजार में टिक पाएगा?
TVS iQube ST निश्चित रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो एक भरोसेमंद ब्रांड, लंबी रेंज और कम रखरखाव वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं। हालांकि, इसकी प्रीमियम कीमत और कुछ तकनीकी कमियां इसे बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करा सकती हैं। कंपनी को तकनीकी अपग्रेड और कीमत को लेकर रणनीतिक निर्णय लेने होंगे ताकि वह इस दौड़ में आगे बनी रहे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या iQube ST अपने वादों और TVS की विरासत के दम पर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी जगह बना पाता है।
MG Windsor Pro का धमाका : 449km रेंज, प्रीमियम फीचर्स और किफ़ायती दाम से EV सेगमेंट में मचेगी धूम!
इंटीरियर को आइवरी और ब्लैक डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, फॉक्स वुड ट्रिम और कॉपर एक्सेंट्स के साथ एक प्रीमियम फील दिया गया है। पहले की तरह इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर Infinity ऑडियो सिस्टम जैसे टॉप-क्लास फीचर्स मौजूद हैं।
Hyundai Creta बनी अप्रैल की 'बॉस', Maruti Suzuki का दबदबा बरकरार !
छोटी कारों की बात करें तो Maruti Swift (14,592 यूनिट्स) और प्रीमियम हैचबैक Fronx (14,345 यूनिट्स) को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी कम कीमत और काम आने वाली खूबियों के लिए जानी जाने वाली Maruti WagonR ने 13,413 यूनिट्स बेचीं, और Maruti Baleno 13,180 यूनिट्स के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस महीने की टॉप-10 लिस्ट में 6 SUVs, 2 छोटी कारें, 1 सेडान और 1 बड़ी फैमिली कार शामिल हैं। इससे साफ पता चलता है कि आजकल लोगों को SUVs खूब भा रही हैं, लेकिन छोटी कारें और सेडान भी अभी दौड़ में हैं।
8 मई को होगा Kia Clavis का धमाका: प्रीमियम MPV सेगमेंट में मचेगी हलचल!
एक खास फीचर "Boss Mode" होगा, जिसमें दूसरी पंक्ति के यात्री आगे वाली सीट को एडजस्ट करके अपने लिए ज़्यादा जगह बना सकेंगे – यह फीचर खासकर आराम के लिए डिज़ाइन किया गया है। सुरक्षा के मामले में भी Clavis पीछे नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगा, जिसमें टक्कर से बचाव, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग्स भी सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे।
previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
...........
107
108
next
Headlines
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने युवाओं के लिए लॉन्च किया मार्केट-लिंक्ड प्रोडक्ट
हिन्दुस्तान जिंक का सरकारी खजाने में रिकॉर्ड योगदान: इस साल ₹18,963 करोड़, 5 सालों में ₹87,616 करोड़ रुपए दिए
भारतीय बाजार में Kia की 3 धांसू कारें जल्द होंगी लॉन्च: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल से बढ़ाएगी बाजार में पकड़
49 साल बाद वापसी को तैयार Jeep Cherokee: टीज़र में दिखा दमदार लुक, इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी!
5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: ऑटो सेक्टर निभाएगा अहम भूमिका, सरकारी योजनाएं दे रहीं बूम
सुजुकी ऑल्टो का नया अवतार जापान में लॉन्च: बेहतर माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट इंटीरियर!
यह भी पढ़े
इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम
कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं
केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी
हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता
खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन
गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved