business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Automobile News
Automobile News
भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड वाहनों का किया निर्यात
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों का निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 41,98,403 यूनिट्स हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 34,58,416 यूनिट्स था। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में तिपहिया वाहनों का निर्यात 2 प्रतिशत बढ़ा है, जिसमें 3,10,000 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2024-25 में 23 प्रतिशत बढ़कर 80,986 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 65,818 यूनिट्स था।
किआ EV3 बनी 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, इलेक्ट्रिक वाहनों में कोरियाई दबदबा कायम
वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में किआ की यह लगातार दूसरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जीत है, क्योंकि पिछले साल किआ EV9 ने भी यह खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2020 में किआ टेलुराइड भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीत चुकी है। किआ के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि EV3 को 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का सम्मान मिलना पूरे किआ परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
TVS Apache RR 310 2025: उन्नत फीचर्स और कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च
परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 312cc का रिवर्स-इन्क्लाइंड DOHC इंजन दिया गया है, जो 38PS की पावर और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन चार राइडिंग मोड्स – Track, Sport, Urban और Rain – के साथ आता है, जो विभिन्न राइडिंग कंडीशंस में ऑप्टिमम परफॉर्मेंस और कंट्रोल सुनिश्चित करता है। सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स और कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे नए फीचर्स इस बाइक को और भी अधिक तकनीकी रूप से उन्नत और सुरक्षित बनाते हैं, जो संभावित खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं।
भारतीय ऑटो सेक्टर ने Q1 2025 में 1.5 बिलियन डॉलर के सौदे किए दर्ज
ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर और ऑटो इंडस्ट्री लीडर साकेत मेहरा ने कहा कि भारतीय ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिसका मुख्य आधार विद्युतीकरण, डिजिटल इंटीग्रेशन और स्थिरता पर बढ़ता ध्यान है। वैश्विक व्यापार गतिशीलता और सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद, निवेशकों का मजबूत विश्वास बना हुआ है, जो पिछली तिमाही में सौदों की मात्रा और मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि से स्पष्ट है। उन्होंने भारतीय कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नवाचार, रणनीतिक साझेदारी और ईवी, ऑटो कंपोनेंट और अगली पीढ़ी के मोबिलिटी समाधान जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग में प्रतिस्पर्धा और वॉल्यूम में वृद्धि का अनुमान
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग वॉल्यूम बढ़ाने के लिए कीमतों में कटौती कर रहा है, जिसके दो मुख्य कारण हैं। पहला, निर्माता छोटे बैटरी पैक वाले अधिक किफायती मॉडल लॉन्च कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल वाहनों के साथ शुरुआती लागत का अंतर 5-10 प्रतिशत तक कम हो गया है। दूसरा, बैटरी की कीमतों में कमी का एक हिस्सा (वित्तीय वर्ष 2025 में लगभग 20 प्रतिशत) उपभोक्ताओं को दिया गया है।
जापान में मेड-इन इंडिया होंडा एलिवेट का जलवा, जेएनकेएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
भारत में इस मॉडल का उत्पादन होंडा के राजस्थान स्थित टपूकड़ा संयंत्र में किया जाता है, और जापान में इसे डब्ल्यूआर-वी नाम से बेचा जाता है। होंडा कार्स इंडिया के इस प्लांट में होंडा अमेज़, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और नई पीढ़ी की सिटी जैसी लोकप्रिय कारों का निर्माण भी होता है। जेएनसीएपी मूल्यांकन-2024 के अंतर्गत, होंडा एलिवेट ने 193.8 में से कुल 176.23 अंक प्राप्त किए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रैश सुरक्षा आकलन के मानकों पर एक मजबूत शुरुआत है।
नई Skoda Kodiaq 2025 भारत में लॉन्च, प्रीमियम SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज
सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग्स और कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वारंटी और सर्विसिंग के मामले में Skoda 5 साल या 1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और पहले साल के लिए Skoda Supercare फ्री मेंटेनेंस पैकेज दे रही है, जो ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। कुल मिलाकर, नई Skoda Kodiaq 2025 भारत के प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है, जो शक्तिशाली इंजन, विशाल इंटीरियर, आधुनिक फीचर्स और प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती है।
भारत के ऑटो सेक्टर ने 2025 की पहली तिमाही में 1.5 बिलियन डॉलर की डील की दर्ज
भारत के ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में 1.5 बिलियन डॉलर की 29 डील दर्ज की। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।
जापान में मेड-इन इंडिया होंडा एलिवेट का जलवा, जेएनकेएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
भारत में मैन्युफैक्चर और जापान सहित दुनिया के दूसरे बाजारों में निर्यात की जाने वाली मिड-साइज एसयूवी होंडा एलिवेट को जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जेएनकेएपी) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है।
इलेक्ट्रिक अवतार में दिखी महिंद्रा की धांसू एसयूवी XUV 3XO, टाटा नेक्सन EV को देगी टक्कर
राजकोट के मयूर सिंह राणा द्वारा कैप्चर किए गए स्पॉई शॉट्स के अनुसार, XUV 3XO EV को राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर टेस्ट किया जा रहा था। तस्वीरों से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक वर्जन में शीट मेटल पैनल और प्लास्टिक ट्रिम्स ICE (आंतरिक दहन इंजन) मॉडल के साथ साझा किए जाएंगे। हालांकि, XUV400 की तरह, XUV 3XO EV का चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ बाएं क्वार्टर पैनल पर स्थित होगा।
मेक इन इंडिया को बढ़ावा: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 2 लाख यूनिट उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ
मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य डॉ. जॉर्ग बर्जर ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि भारत की दीर्घकालिक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता को दर्शाती है। मर्सिडीज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि कंपनी बढ़ती बाजार मांग को पूरा करने के लिए अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा में निवेश जारी रखेगी।
सुजुकी ने फ्लिपकार्ट से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बुकिंग से बढ़ेगी दोपहिया वाहनों की पहुंच
इस शुरुआती चरण में, ग्राहक सुजुकी के छह लोकप्रिय मॉडलों - अवेनिस स्कूटर और गिक्सर, गिक्सर एसएफ, गिक्सर 250, गिक्सर एसएफ 250 और वी-स्ट्रॉम एसएक्स मोटरसाइकिलों को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर अपनी पसंदीदा वेरिएंट का चयन करने और ऑर्डर देने की सुविधा प्रदान करती है। इसके बाद, निकटतम अधिकृत सुजुकी डीलरशिप बुकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, दस्तावेजी कार्रवाई में सहायता करने और पंजीकरण पूरा होने पर वाहन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक से संपर्क करेगी।
ब्रिजस्टोन इंडिया ईवी-रेडी टायरों के साथ बाजार विस्तार की तैयारी में
मोइत्रा ने कहा कि ट्यूरांज़ा 6i एक ईवी-रेडी टायर है और कंपनी इस साल के अंत तक अपने ईवी टायर पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। उन्होंने बताया कि ईवी वाहन पारंपरिक वाहनों से भारी होते हैं, जिसके कारण ईवी टायरों में अधिक टॉर्क सहने की क्षमता, कम शोर और कम रोलिंग प्रतिरोध की आवश्यकता होती है। 1996 में स्थापित ब्रिजस्टोन इंडिया की इंदौर और पुणे में दो उत्पादन इकाइयां हैं, जिनकी कुल दैनिक उत्पादन क्षमता 30,000 टायर है।
बिक्री घटने के कारण ईवी निर्माता ओकिनावा का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 87 प्रतिशत गिरा
घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक ने वित्त वर्ष 2024 में राजस्व में 87 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है।
घरेलू ऑटो उद्योग के सामने कई चुनौतियों के बावजूद, निसान मोटर इंडिया का सात वर्षों में बेस्ट परफॉर्मेंस
निसान मोटर इंडिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू ऑटो उद्योग के सामने कई चुनौतियों के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पिछले सात वर्षों में अपना बेस्ट सिंगल ईयर परफॉर्मेंस दिया है।
previous
1
2
...
6
7
8
9
10
11
12
...
107
108
next
Headlines
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने युवाओं के लिए लॉन्च किया मार्केट-लिंक्ड प्रोडक्ट
हिन्दुस्तान जिंक का सरकारी खजाने में रिकॉर्ड योगदान: इस साल ₹18,963 करोड़, 5 सालों में ₹87,616 करोड़ रुपए दिए
भारतीय बाजार में Kia की 3 धांसू कारें जल्द होंगी लॉन्च: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल से बढ़ाएगी बाजार में पकड़
49 साल बाद वापसी को तैयार Jeep Cherokee: टीज़र में दिखा दमदार लुक, इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी!
5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: ऑटो सेक्टर निभाएगा अहम भूमिका, सरकारी योजनाएं दे रहीं बूम
सुजुकी ऑल्टो का नया अवतार जापान में लॉन्च: बेहतर माइलेज, ADAS सेफ्टी फीचर्स और स्मार्ट इंटीरियर!
यह भी पढ़े
झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल
महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!
आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह
यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन
कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि
पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved