businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा ला रही है चार दमदार मॉडल, इलेक्ट्रिक और ICE सेगमेंट में बढ़ाएगी चुनौती

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra is bringing four powerful models will increase the challenge in the electric and ice segments 760944जयपुर। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए अगले कुछ वर्षों में चार नए दमदार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस आक्रामक रणनीति में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी (EV) और दो पारंपरिक ICE (पेट्रोल/डीजल) मॉडल शामिल हैं, जिससे कंपनी बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है। 
XUV 3XO आधारित कॉम्पैक्ट EV: यह महिंद्रा की पहली नई इलेक्ट्रिक पेशकश होगी, जो सीधे Tata Punch EV को टक्कर देगी। XUV 3XO पर आधारित यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 450 किमी तक की अनुमानित रेंज के साथ 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। 
XUV.e8 (थ्री-रो इलेक्ट्रिक): यह XUV700 के डिज़ाइन से प्रेरित एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे 2026 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह हाई-टेक और फैमिली-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक एसयूवी की तलाश कर रहे ग्राहकों पर केंद्रित होगी। 
विजन S SUV: महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित Vision S SUV टेस्टिंग के अंतिम चरण में है। हालांकि, इसे नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर तैयार करने के कारण, इसकी लॉन्चिंग 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक टल सकती है। 
ICE मॉडल और अपग्रेड XUV700 फेसलिफ्ट: कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 का भी फेसलिफ्ट वर्जन तैयार कर रही है। इसमें नया डिज़ाइन, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और अपडेटेड ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसका लॉन्च 2026 की शुरुआत में हो सकता है। महिंद्रा की यह विस्तार योजना उपभोक्ताओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर-पैक गाड़ियाँ उपलब्ध कराएगी, जिससे एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी। 

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]