businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला इलेक्ट्रिक 'संरचनात्मक परिवर्तन' के चलते लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2026 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ola electric to lay off approximately 5 percent of its workforce amid structural changes 788246नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह चल रहे संरचनात्मक परिवर्तन के चलते लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
 
एक बयान में, कंपनी ने कहा कि वह अपने फ्रंटएंड ऑपरेशंस में स्वचालन बढ़ाकर गति और अनुशासन पर विशेष जोर दे रही है।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इस चल रहे संरचनात्मक परिवर्तन के तहत, लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे।
कंपनी ने आगे कहा कि वह ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने और दीर्घकालिक, लाभदायक विकास के लिए एक सुव्यवस्थित संगठन बनाने पर केंद्रित है।
कंपनी ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक अपने कारोबार को पटरी पर लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, हाइपरसर्विस और सेवा-आधारित निष्पादन के माध्यम से प्राप्त शुरुआती लाभों को आगे बढ़ा रही है, जिसके तहत अब देशभर में 80 प्रतिशत से अधिक सेवा अनुरोधों का उसी दिन समाधान किया जा रहा है।
भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 2025 में आए बड़े बदलाव के बीच छंटनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी बाजार हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा खो दिया, जबकि पारंपरिक ऑटो कंपनियों ने अपनी स्थिति मजबूत की। ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 2024 में 36.7 प्रतिशत से घटकर 2025 में 16.1 प्रतिशत रह गई।
इस भारी गिरावट ने ओला इलेक्ट्रिक के सामने पूरे वर्ष बढ़ती चुनौतियों को उजागर किया। ओला इलेक्ट्रिक की समस्याओं का संबंध परिचालन संबंधी मुद्दों से भी था, जिनमें सेवा में देरी और अनियमित डिलीवरी से संबंधित ग्राहक शिकायतें शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी के परिचालन से होने वाला राजस्व भी इसी क्रम में कम हुआ और क्वार्टर-टू में लगभग 43 प्रतिशत घटकर 690 करोड़ रुपये रह गया।
--आईएएनएस
 

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]