businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी: ऑल्टो और एस-प्रेसो की जबरदस्त बिक्री, दिसंबर 2025 में कंपनियों की ग्रोथ ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2026 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki alto and s presso sales surge companys growth in december 2025 breaks previous records 781120भारत के ऑटो मार्केट में दिसंबर 2025 का महीना मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बेहद खास रहा। कंपनी ने इस दौरान कुल 2.17 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचकर एक नया शानदार आंकड़ा दर्ज किया, जो दिसंबर 2024 के 1.78 लाख यूनिट के मुकाबले काफी अधिक है। खास बात यह रही कि कंपनी की सबसे सस्ती दो कारें ऑल्टो और एस-प्रेसो ने बिक्री के मोर्चे पर बड़ी छलांग लगाई। मिनी सेगमेंट की इन दोनों कारों ने दिसंबर 2025 में मिलकर 14,225 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,418 यूनिट था। यानी इनकी डिमांड में लगभग दोगुना उछाल देखने को मिला। किफायती कीमत, बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से ये दोनों कारें भारतीय खरीदारों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। ऑल्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.50 लाख रुपये और एस-प्रेसो की शुरुआत लगभग 3.70 लाख रुपये से मानी जाती है, जिससे बजट सेगमेंट में इन्हें काफी मजबूत पकड़ मिलती है। Maruti Alto K10: फीचर्स, परफॉर्मेंस और माइलेजमारुति ऑल्टो K10 कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो गाड़ी को हल्का और मजबूत बनाता है। इसमें दिया गया न्यू जेनरेशन K-Series 1.0 लीटर डुअल जेट इंजन पावर और परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट करीब 24.90 kmpl और मैनुअल वैरिएंट लगभग 24.39 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि इसके CNG वैरिएंट का दावा किया गया माइलेज करीब 33.85 kmpl तक पहुंच जाता है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग अब स्टैंडर्ड किए जा चुके हैं, वहीं ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स इसे और सुरक्षित बनाते हैं।
Maruti S-Presso: दमदार लुक के साथ माइलेज का कमालमारुति एस-प्रेसो अपने बॉक्सी और एसयूवी स्टाइल लुक के कारण अलग पहचान रखती है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी ऑप्शन में इसकी परफॉर्मेंस संतुलित रहती है और माइलेज इसे और आकर्षक बनाता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मैनुअल में यह लगभग 24 kmpl के आसपास का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी मॉडल करीब 32.73 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम माना जाता है। एस-प्रेसो में 7 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक ORVM जैसे फीचर ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं।भारतीय बाजार में बढ़ती मांग और बजट सेगमेंट में मजबूत पकड़ के कारण मारुति सुजुकी की ये दोनों कारें लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं। कम कीमत, बेहतरीन माइलेज और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू ने इन्हें उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट विकल्प बना दिया है जो पहली कार या किफायती फैमिली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। दिसंबर 2025 के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि आने वाले समय में भी इस सेगमेंट में इन दोनों मॉडलों की पकड़ मजबूत रहने वाली है।

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]