businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने की कीमतें इस हफ्ते 3,000 रुपए से अधिक घटीं, चांदी में जारी रही तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices fall by over rs 3000 this week silver continues to rise 781218नई दिल्ली । सोने और चांदी में इस हफ्ते मिलाजुला कारोबार हुआ है। एक तरफ सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है।  
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम इस हफ्ते 3,174 रुपए कम होकर 1,34,782 रुपए हो गया है, जो कि पहले 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
इससे पहले के हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में 6,177 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई थी।
22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 1,23,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,26,368 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने की कीमत 1,03,467 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,01,087 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
इसके उलट चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। चांदी का दाम 6,443 रुपए बढ़कर 2,34,550 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,28,107 रुपए प्रति किलो था।
इससे पहले के हफ्ते में चांदी की कीमत में 28,040 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है।
चांदी में अधिक तेजी की वजह इसका औद्योगिक उपयोग बढ़ना भी है। मौजूदा समय में सोलर पैनल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों में बड़े स्तर पर चांदी का उपयोग किया जा रहा है। वहीं, आपूर्ति सीमित बनी हुई है, जिससे चांदी की कीमतों में अधिक तेजी देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस हफ्ते सोने और चांदी में उठापटक देखने को मिली। सोने का दाम 4,345 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 71.30 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।
हफ्ते के दौरान सोने ने 4,580.70 डॉलर प्रति औंस का उच्च स्तर छुआ। वहीं, न्यूनतम स्तर 4,285.50 डॉलर प्रति औंस रहा।
करीब यही स्थिति चांदी में भी देखने को मिली। इस दौरान चांदी ने 82.615 डॉलर प्रति औंस का उच्च स्तर छुआ, जो कि ऑल टाइम हाई भी है। वहीं, न्यूनतम स्तर 69.290 डॉलर रहा।
--आईएएनएस 

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]