businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रॉयल एनफील्ड ने भारत के लिए कराया इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन पेटेंट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2026 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 royal enfield patents electric bike design for india 780817भारत के दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर बड़ा कदम उठा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी फ्लाइंग फ्ली S6 स्क्रैम्बलर का डिजाइन पेटेंट करवाया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि ब्रांड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अब अधिक गंभीर हो चुका है। माना जा रहा है कि यह बाइक आने वाले समय में कंपनी की EV लाइनअप को मजबूत बनाएगी और भारतीय बाजार में एक दमदार विकल्प के रूप में उभर सकती है।मॉडर्न EV पैकेजिंग के साथ क्लासिक स्टाइल का मेलफ्लाइंग फ्ली S6 का डिजाइन इसे एक हल्की, फुर्तीली और शहर के उपयोग के साथ-साथ हल्के एडवेंचर के लिए उपयुक्त बाइक के रूप में पेश करता है। इसके सेंटर में दिया गया मल्टी-फिन मैग्नीशियम बैटरी केस न केवल लुक्स को खास बनाता है बल्कि बाइक के स्ट्रक्चर को भी मजबूती देता है। खास डिजाइन वाले चेसिस के साथ सामने USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन इसे बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करने के लिए तैयार करते हैं। वहीं 19 और 18 इंच के स्पोक व्हील्स के साथ डुअल पर्पस टायर बाइक को शहर की सड़कों से लेकर हल्की ऑफ-रोडिंग तक बेहतर कंट्रोल देने का संकेत देते हैं।
टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स, मिलेगा नया राइडिंग एक्सपीरियंसइस इलेक्ट्रिक बाइक में दिया गया गोल TFT टचस्क्रीन क्लस्टर इसे मॉडर्न अपील देता है। इसमें GPS नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई डिजिटल फीचर्स शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल और अलग-अलग राइडिंग मोड जैसी सुविधाएं इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत पहचान दे सकती हैं। रॉयल एनफील्ड ने अभी तक बैटरी और मोटर के तकनीकी आंकड़े साफ नहीं किए हैं, लेकिन कंपनी संकेत दे चुकी है कि इन जानकारियों का खुलासा लॉन्च टाइमलाइन के करीब किया जाएगा।
नए EV प्लेटफॉर्म पर आधारित, 2026 के अंत तक संभव लॉन्चफ्लाइंग फ्ली S6 को कंपनी ने पहले अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो में पेश किया था और बाद में भारत में भी प्रदर्शित किया गया। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के नए EV प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़ा सस्पेंशन सेटअप, ऑफ-रोड फ्रेंडली डिजाइन और री-डिजाइन्ड सीट जैसे बदलाव इसे और आकर्षक बनाते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसे 2026 की आखिरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है, जिससे कंपनी के EV सफर की शुरुआत औपचारिक रूप से हो जाएगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी उपलब्ध रिपोर्ट्स और ऑटो सेक्टर में सामने आई अपडेट्स पर आधारित है। आधिकारिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी द्वारा लॉन्च के समय घोषित किए जाएंगे।

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]