businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चांदी से लेकर कॉपर तक में बड़ी गिरावट, जनिए क्या है वजह 

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 major drop in silver copper and other metals here why 780351नई दिल्ली । साल के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने से लेकर चांदी और कॉपर जैसे अहम मेटल में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह एक्सचेंजों की ओर से मार्जिन में बढ़ोतरी को माना जा रहा है, जिसके कारण अब ट्रेडर्स को इन कीमती मेटल में पोजीशन बनाने के लिए अधिक अपफ्रंट पेमेंट करना होगा।  
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज ने चांदी के मार्च 2026 के सिल्वर फ्यूचर्स के कॉन्ट्रैक्ट के लिए मर्जिन की आवश्यकता को 25,000 डॉलर कर दिया है, जो कि पहले 20,000 डॉलर था। यह चांदी में गिरावट की एक अहम वजह है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब चांदी के लिए 30 प्रतिशत, सोने के लिए 9 प्रतिशत, जबकि प्लैटिनम और पैलेडियम के लिए 22-25 प्रतिशत मार्जिन की आवश्यकता होगी।
प्लैटिनम और पैलेडियम जैसे कीमती मेटल भारतीय एक्सचेंजों पर ट्रेड नहीं होते हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 1:38 पर सोने का 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,35,570 रुपए पर था। चांदी का 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 5.20 प्रतिशत कम होकर 2,37,950 रुपए पर था।
कॉपर के 30 जनवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.93 प्रतिशत कम होकर 1,298.15 रुपए पर था।
वायदा के साथ हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से दोपहर 12 बजे जारी किए गए कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,099 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो कि पहले के मुकाबले करीब 1,500 रुपए कम है। चांदी का दाम 2,896 रुपए कम होकर 2,29,433 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि 2,32,329 रुपए प्रति किलो था।
आईबीजेए की ओर से दिन में दो बार - दोपहर 12 बजे और शाम को 5 बजे सोने और चांदी की कीमतें जारी की जाती हैं।
--आईएएनएस
 

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]