businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार की एमएसएमई योजनाओं से छोटे व्यापारियों के लिए लोन तक पहुंच आसान हुई : इंडस्ट्री 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government msme schemes make loan access easier for small businesses industry experts 780563चंडीगढ़ । सूक्ष्म, मध्य और लघु उद्यमों (एमएसएमई) के लिए चलाई जा रही योजनाओं से छोटे व्यापारियों को अपनी पहुंच का विस्तार करने और कम ब्याज दरों पर लोन हासिल करने में मदद मिल रही है। यह जानकारी इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की ओर से बुधवार को दी गई। 
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जागरूकता कार्यक्रम के साइडलाइन में समाचार एजेंसी आईएएनएस से ​​बात करते हुए हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि एमएसएमई योजनाओं के तहत उद्यमी अपना बिजनेस कैसे शुरू और बढ़ा सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं को बताया गया है कि वे एमएसएमई पहलों की मदद से नए स्वरोजगार कैसे शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि छोटे व्यवसायों के लिए केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है और इसके फायदे उठाने के लिए अधिक लोग आगे आ रहे हैं।
एमएसएमई आईडीएस ऑफिसर अशोक कुमार गौतम ने कहा कि एमएसएमई योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई पब्लिक प्रोक्योरमेंट और मार्केट सपोर्ट योजना को बढ़ावा देने के लिए पोंटा साहिब के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया था।
गौतम ने बताया कि बैंक अधिकारी, आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि और नेशनल एससी-एसटी हब के अधिकारी भी प्रतिभागियों के साथ जानकारी शेयर करने के लिए मौजूद थे।
उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई के लिए प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को मार्केट एक्सेस और पब्लिक प्रोक्योरमेंट के मौकों के बारे में जागरूक करने पर फोकस किया गया, ताकि छोटे उद्यम अपने प्रोडक्ट्स को अधिक असरदार तरीके से बेच सकें।
--आईएएनएस
 

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]