businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत 2.34 लाख रुपए प्रति किलो के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold shines brighter silver price crosses ₹234 lakh per kg 781102नई दिल्ली । सोने और चांदी में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली, जिससे सोने की कीमत फिर 1.34 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई है और चांदी का दाम 2.34 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गया है।  
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेटे के सोने का दाम 1,321 रुपए बढ़कर 1,34,782 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,33,461 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,23,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,22,250 रुपए था। 
वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 1,00,096 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,01,087 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 
सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। चांदी की कीमत 5,300 रुपए बढ़कर 2,34,550 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,29,250 रुपए प्रति किलो है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.47 प्रतिशत बढ़कर 1,36,448 रुपए हो गया है। चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.11 प्रतिशत बढ़कर 2,40,852 रुपए हो गया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेज इजाफा दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 1.10 प्रतिशत बढ़कर 4,389 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 4.26 प्रतिशत बढ़कर 73.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। 
बाजार के जानकारों ने बताया कि सोने और चांदी में तेजी की वजह वैश्विक अस्थिरता के समय में निवेशकों की ओर से सुरक्षित निवेश का रुख करना है। इसके अलावा सोने में केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार खरीदारी की जा रही है और इससे भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। 
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा बाजार परिस्थितियों को देखते हुए सोने और चांदी में आने वाले समय में तेजी जारी रह सकती है।  
--आईएएनएस 

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]