businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का टोल कलेक्शन वित्त वर्ष 26 में 5-9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: रिपोर्ट 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias toll collection expected to grow 5 9 in fy26 report 781161नई दिल्ली । भारत का टोल कलेक्शन वित्त वर्ष 26 में 5-9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इससे वित्त वर्ष 27 में टोल रोड सेक्टर में स्थिरता बने रहने का अनुमान है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। 
आईसीआरए की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि टोल रोड सेक्टर स्थिर बना हुआ है और इसमें आने वाले समय में तेज ग्रोथ होने की संभावना है।
आईसीआरए के सेक्टर हेड और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एम राजाशेखर रेड्डी ने कहा, "थोक महंगाई दर के कमजोर बने रहने के कारण वित्त वर्ष 27 में नए प्रोजेक्ट्स के लिए टोल रेट वृद्धि करीब 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है और पुराने प्रोजेक्ट्स के लिए यह 1.6 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। "
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कारकों के चलते वित्त वर्ष 2027 में टोल वसूली में 5-8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। टोल वसूली में वृद्धि और संचालन एवं रखरखाव लागत में कमी के चलते, बीओटी टोल रोड परियोजनाओं के लिए ऋण कवरेज मेट्रिक्स पर्याप्त रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएम) और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) परियोजनाओं के लिए बोली मानदंडों में हालिया सख्ती एक सकारात्मक कदम है। हालांकि, प्रतिस्पर्धा में बड़ी कमी आने की संभावना नहीं है क्योंकि कई कंपनियां अभी भी सख्त मानदंडों के तहत योग्य हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों में टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर बंडलों के माध्यम से 12,357 करोड़ रुपए जुटाए, जिससे वित्त वर्ष 2019 से अब तक कुल आय 1,04,990 करोड़ रुपए हो गई है। अतिरिक्त बंडलों के जारी होने के साथ, इस वित्त वर्ष के अंत तक कुल आय लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अप्रैल-अक्टूबर 2025 के बीच 3,468 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3,920 किलोमीटर था। वित्त वर्ष 2026 के पूरे वित्त वर्ष के लिए, एजेंसी ने सड़क निर्माण कार्य के 9,000-9,500 किलोमीटर तक कम रहने का अनुमान लगाया है, जो वित्त वर्ष 2025 में हासिल किए गए 10,660 किमी से थोड़ा कम है।
रेटिंग एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2026 में सरकार द्वारा  दिए गए रोड कॉन्ट्रैक्ट्स 8,500-9,000 किलोमीटर तक पहुंच जाएंगे, जो वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित 7,500-8,000 किलोमीटर से थोड़ा अधिक है। 
--आईएएनएस
 

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]