businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज इंडस्ट्रीज केमिकल्स यूनिट 750 करोड़ रुपए से अधिक करेगी निवेश, क्षमता विस्तार की योजना

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej industries chemicals unit to invest over rs 750 crore plans to expand capacity 733837मुंबई। गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के केमिकल व्यवसाय ने आज अपनी विस्तार योजना के तहत अगले कुछ वर्षों में 750 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत निवेश की घोषणा की है। यह निवेश कंपनी के उस लक्ष्य की दिशा में है, जिसके तहत वह वर्ष 2030 से पहले 1 अरब अमेरिकी डॉलर का वैश्विक व्यवसाय बनना चाहती है। कंपनी पहले ही कई परियोजनाओं पर काम शुरू कर चुकी है। 
घोषणा के अनुसार, फैटी अल्कोहल और यूरिक एसिड की उत्पादन क्षमता को क्रमशः 35,000 टन और 20,000 टन प्रति वर्ष बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। विशेष रसायनों की क्षमता को तीन गुना करते हुए 21,000 टन प्रति वर्ष की वृद्धि की जाएगी। ग्लिसरीन की उत्पादन क्षमता को भी दोगुना करते हुए 24,000 टन प्रति वर्ष जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, फर्मेंटेशन क्षमता में तीन गुना वृद्धि करते हुए 1,500 टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी होगी। कंपनी प्राइमरी सर्फैक्टेंट्स की क्षमता में भी 30,000 टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी अपनी संचालन प्रक्रियाओं को अधिक टिकाऊ बनाने के लिए हाइब्रिड पावर क्षमताओं में भी सुधार करेगी, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग 75% तक पहुंच जाएगा। 
गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) के कार्यकारी निदेशक विशाल शर्मा ने कहा, “लगातार दो अंकों की वॉल्यूम और रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करते हुए गोदरेज केमिकल्स के लिए यह एक बेहद उत्साहजनक समय है। हमारी आर एंड डी और कमर्शियल टीमों में किए गए ये भारी निवेश टिकाऊ संचालन और हरित उत्पादों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हमारी यह क्षमता वृद्धि हमारे दीर्घकालिक लक्ष्य के अनुरूप है, जिसके तहत हम 2030 से पहले 1 अरब डॉलर का वैश्विक व्यवसाय बनना चाहते हैं। मैं हमारे ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं और हितधारकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके समर्थन से हमें यह निरंतर प्रगति संभव हो रही है।” 
कंपनी अपनी विकास रणनीति में ग्रीन केमिस्ट्री को एक मजबूत स्तंभ मानती है। यह ऊर्जा दक्ष प्रक्रियाओं, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और ज़ीरो-वेस्ट लक्ष्यों के ज़रिए पर्यावरणीय प्रभाव को कम कर रही है। साथ ही यह बायोकैटालिसिस, कंटीन्यूअस मैन्युफैक्चरिंग और फर्मेंटेशन जैसी तकनीकों के ज़रिए हरित, कुशल और सौम्य नवाचारों को अपना रही है। आज की यह घोषणा कंपनी के नवाचार, स्थायित्व और ग्राहक-केंद्रित समाधान पर केंद्रित दृष्टिकोण को और अधिक सुदृढ़ करती है।

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]