businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस कंपनी की सिर्फ 30 दिन में बिकीं 47,000 से ज्यादा कारें, बिक्री में जबरदस्त छलांग

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 this company sold more than 47000 cars in just 30 days a huge jump in sales 733425नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए जून 2025 एक बेहद सफल महीना साबित हुआ है। कंपनी ने मात्र 30 दिनों के भीतर 47,000 से अधिक एसयूवी (SUVs) की बिक्री कर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ और ग्राहकों की जबरदस्त रुचि को प्रमाणित किया है। कंपनी की कुल वार्षिक बिक्री में भी 18% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो उसके विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की लोकप्रियता और ग्रामीण-शहरी दोनों बाजारों में उसके व्यापक प्रभाव को दर्शाती है। 
एसयूवी सेगमेंट, बिक्री का प्रमुख इंजन: 
महिंद्रा के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में XUV 3XO, बोलेरो, स्कॉर्पियो-N और थार जैसी लोकप्रिय एसयूवी ने जून 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। इस महीने कुल 47,306 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18% अधिक रही। अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी ने कुल 1,52,067 एसयूवी बेचीं, जो 22% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। हाल ही में लॉन्च की गई BE.6 और XEV 9e जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल भी उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कंपनी की पैठ बढ़ रही है। 
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट: मिला-जुला असर 
महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल डिविजन में जून का प्रदर्शन कुछ मिला-जुला रहा। जहाँ 2 टन से कम भार उठाने वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCVs) की बिक्री में 20% की गिरावट देखी गई, वहीं 2T-3.5T वेरिएंट्स में 4% की वृद्धि दर्ज हुई। भारी वाहनों (3.5T+) की बिक्री में मामूली 1% का सुधार हुआ। इस सेगमेंट की खास बात यह रही कि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ने जबरदस्त 37% की वृद्धि दर्ज की, जो कंपनी के विविध व्यापार मॉडल की सफलता को दर्शाता है। 
निर्यात के मोर्चे पर मजबूती: 
निर्यात के मोर्चे पर भी महिंद्रा ने मजबूती दिखाई है। जून में कंपनी ने 2,634 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में भले ही सिर्फ 1% ज्यादा हो, लेकिन तिमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने 36% की जबरदस्त वृद्धि के साथ कुल 9,667 यूनिट्स निर्यात की हैं। यह वैश्विक बाजारों में ब्रांड की बढ़ती पहचान और मांग को दर्शाता है। 
ग्रामीण भारत में ट्रैक्टर बिक्री का दबदबा: 
महिंद्रा का ट्रैक्टर डिविजन भी अपनी पारंपरिक मजबूती बनाए हुए है। जून 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 51,769 ट्रैक्टर बेचे, जो साल-दर-साल 13% की वृद्धि है। कुल ट्रैक्टर बिक्री (निर्यात समेत) 53,393 यूनिट्स रही, जिनमें से 1,623 यूनिट्स का निर्यात हुआ। साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर भी ट्रैक्टर बिक्री में 10% की मजबूती देखने को मिली है। 
सफलता के पीछे की वजहें: 
महिंद्रा की इस सफलता के पीछे उसका विविध और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, इलेक्ट्रिक वाहनों की ताज़ा पेशकश, ग्रामीण भारत में गहराई तक पहुंच और ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को समझने की क्षमता है। कंपनी ने जिस तरह से हर सेगमेंट में संतुलित प्रदर्शन किया है—चाहे वह एसयूवी हो, ट्रैक्टर हो या थ्री-व्हीलर—वह इसे प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाता है। 
जून 2025 महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। तेजी से बढ़ती एसयूवी डिमांड, निर्यात में उछाल और ग्रामीण बाजार में ट्रैक्टर की मजबूती ने कंपनी को संपूर्ण सफलता दिलाई है। यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब स्टाइल, टेक्नोलॉजी और विश्वसनीयता के संतुलन को तरजीह दे रहे हैं—और महिंद्रा इस दिशा में लगातार अग्रणी बना हुआ है।

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]