इनोवा हाइक्रॉस ने रचा इतिहास: भारत की पहली 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली MPV बनी
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2025 | 
नई दिल्ली। भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार में वाहन सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) देश की पहली मल्टी परपज़ व्हीकल (MPV) बन गई है, जिसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) द्वारा प्रतिष्ठित 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है। इस उपलब्धि ने न केवल इनोवा हाइक्रॉस को एमपीवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित विकल्प बना दिया है, बल्कि भारत में बढ़ती सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक स्पष्ट संकेत भी दिया है।
क्रैश टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने क्रैश टेस्ट में अपनी मजबूत सुरक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसे वयस्क यात्री सुरक्षा (Adult Occupant Protection) के लिए कुल 32 में से 30.47 अंक प्राप्त हुए, जो लगभग पूर्ण स्कोर है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा (Child Occupant Protection) के मामले में इसे 49 में से 45 अंक मिले, जो इस सेगमेंट में इसे अग्रणी बनाता है।
फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट: इस परीक्षण में हाइक्रॉस ने 16 में से 14.147 अंक हासिल किए। इसमें सिर, पेल्विस और पैरों को 'अच्छी' सुरक्षा मिली, जबकि छाती और चालक के बाएं पैर के निचले हिस्से को 'एडिक्वेट' (पर्याप्त) सुरक्षा प्रदान की गई।
साइड इम्पैक्ट टेस्ट: साइड इम्पैक्ट टेस्ट में इनोवा हाइक्रॉस ने पूरे 16 में से 16 अंक प्राप्त किए, जो इसके मजबूत स्ट्रक्चर और प्रभाव अवशोषण क्षमता को दर्शाता है।
बच्चों की सुरक्षा में भी अव्वल: बाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए, इनोवा हाइक्रॉस को डायनामिक टेस्टिंग में पूरे 24 में से 24 अंक प्राप्त हुए। यह परीक्षण 18 माह और 3 वर्ष के बच्चों के डमी मॉडल पर आधारित था। चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन के लिए इसे 12 में से 12 अंक मिले, जबकि वाहन संगतता मूल्यांकन में इसे 13 में से 9 अंक मिले, जो अब भी एक सशक्त प्रदर्शन है।
सेफ्टी फीचर्स से है लैस: इस एमपीवी में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल-स्टार्ट असिस्ट और तीनों रो में सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके ऊंचे वेरिएंट्स में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक और 360-डिग्री कैमरा जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी सुरक्षित बनाती हैं।
पावर, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का संयोजन: 2022 में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा की पांचवीं पीढ़ी की सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को e-drive ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसका सम्मिलित पावर आउटपुट 186bhp है और यह 21.1kmpl की प्रभावशाली माइलेज देने में सक्षम है, जिससे यह एक फुल टैंक में लगभग 1,097 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह हाइब्रिड वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 10 सेकंड से भी कम समय में पकड़ लेता है। इसके अलावा, यह कार 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है, जो 174bhp की पीक पावर देता है।
MPV सेगमेंट के लिए नई मिसाल: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने अपने अत्याधुनिक सेफ्टी स्टैंडर्ड, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और व्यावहारिक डिजाइन के साथ भारतीय एमपीवी सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम की है। BNCAP द्वारा मिली 5-स्टार रेटिंग से यह अब न केवल एक बेहतरीन फैमिली कार के रूप में बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी एक आदर्श विकल्प बन चुकी है, जो भारतीय सड़कों पर यात्रियों की सुरक्षा को एक नया आयाम देगी।
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]