businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में दर्ज की 10% ग्रोथ, इलेक्ट्रिक और प्रीमियम सेगमेंट में भी मजबूत प्रदर्शन

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp records growth in june 2025 strong performance in electric and premium segments too 733416नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5,53,963 यूनिट्स की डिलीवरी दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 10% की प्रभावशाली सालाना वृद्धि दर्शाता है, जो घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में हीरो की मजबूत होती पकड़ का संकेत है। 
स्थिर खुदरा मांग और ग्रामीण-शहरी संतुलनः 
वहन पोर्टल पर जून के महीने में 3.94 लाख नए रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में दोपहिया वाहनों की मजबूत और स्थिर मांग को दर्शाता है। हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि आगामी मानसून की शुरुआत और देश की अर्थव्यवस्था की सकारात्मक गति त्योहारों के मौसम में बिक्री को और भी बढ़ावा देगी, जिससे कंपनी के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। 
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Vida की मजबूतीः 
हीरो की इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड Vida ने जून 2025 में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए 7,178 यूनिट्स की डिलीवरी की, जबकि 7,665 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। इसी महीने Vida ने अपना नया VX2 मॉडल लॉन्च किया, जिसे "बदलते भारत का स्कूटर" बताया जा रहा है। यह स्कूटर उन्नत इलेक्ट्रिक तकनीक और पारंपरिक उपयोगिता का एक बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है। Vida की सबसे खास बात इसका इनोवेटिव Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल है, जो ग्राहकों को पे-पर-किलोमीटर की सुविधा देता है, जिससे वाहन की कुल लागत काफी किफायती हो जाती है। 
प्रीमियम सेगमेंट में हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारीः 
प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए, हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिकी प्रतिष्ठित बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) के साथ मिलकर भारत में 2025 की नई प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइनअप पेश की है। इस रेंज में CVO Street Glide और CVO Road Glide जैसे हाई-एंड मॉडल शामिल हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमतें ₹2.39 लाख (H-D X440) से शुरू होकर ₹42.30 लाख (Road Glide) तक जाती हैं (एक्स-शोरूम)। इस साझेदारी के जरिए हीरो ने प्रीमियम ग्राहकों के बीच अपने पोर्टफोलियो को सफलतापूर्वक मजबूत किया है। 
वैश्विक बाजारों में शानदार प्रदर्शनः 
घरेलू बाजार के साथ-साथ, हीरो का निर्यात कारोबार भी जून में उल्लेखनीय रूप से दोगुना हुआ है। कंपनी ने इस महीने कुल 28,827 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 12,032 यूनिट्स की तुलना में प्रभावशाली वृद्धि है। यह स्पष्ट संकेत है कि हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलें अब न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। 
हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में अपने विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, इलेक्ट्रिक स्कूटर की नवीनता, और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में विस्तार के माध्यम से ग्राहकों के हर वर्ग तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। घरेलू बाजार में स्थिर मांग, ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूत भागीदारी, निर्यात में दोगुनी वृद्धि और Vida जैसे अभिनव प्रयासों ने कंपनी को भारतीय दोपहिया बाजार में एक बार फिर अग्रणी स्थिति में पहुंचा दिया है।

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]