businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाजार में Kia की 3 धांसू कारें जल्द होंगी लॉन्च: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल से बढ़ाएगी बाजार में पकड़

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 kia 3 amazing cars will be launched in the indian market soon electric and hybrid models will increase market hold 732903नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज किआ (Kia) अब अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कई नए और अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है। किआ के मौजूदा मॉडल, विशेषकर सोनेट और सेल्टोस, भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 
कंपनी अब एक इलेक्ट्रिक एमपीवी, एक अपडेटेड एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ बाजार में उतरने को तैयार है, जिससे उसकी प्रतिस्पर्धात्मकता और बढ़ेगी। आइए जानते हैं कि किआ भारतीय ग्राहकों के लिए कौन सी तीन नई कारें लाने वाली है: 
किआ कैरेंस क्लैविस ईवीः किआ अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) कैरेंस क्लैविस ईवी को आगामी 15 जुलाई को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक एमपीवी उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होगी जो बड़े स्पेस के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल वाहन की तलाश में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ कैरेंस क्लैविस ईवी में एक बार चार्ज करने पर 450 किमी से ज्यादा का प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है, जिससे यह लंबी यात्राओं के लिए भी उपयुक्त होगी। 
किआ सेल्टोस फेसलिफ्टः किआ अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक, सेल्टोस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सेल्टोस में पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बेहतर ईंधन दक्षता और कम उत्सर्जन प्रदान करेगा। उम्मीद है कि कंपनी नई सेल्टोस को साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। 
किआ साइरोस ईवीः किआ अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस (Syros) के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर भी काम कर रही है। यह नया मॉडल भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ साइरोस ईवी अगले साल यानी 2026 में लॉन्च हो सकती है। बाजार में लॉन्च होने के बाद, किआ साइरोस ईवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (Tata Nexon EV) जैसी स्थापित कारों से होगा, जिससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी। 
किआ की ये आगामी कारें भारतीय ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान करेंगी, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सेगमेंट में, जो भारत सरकार के हरित गतिशीलता (green mobility) लक्ष्यों के अनुरूप है। इन नए मॉडलों से किआ की भारत में बाजार हिस्सेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]