businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज स्वदेशी इंजीनियरिंग से दे रहा भारत के ईवी क्षेत्र को बढ़ावा

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 godrej is boosting india ev sector with indigenous engineering 733673मुंबई। भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का टूलिंग व्यवसाय इस प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जैसे-जैसे देश का ऑटोमोबाइल उद्योग पारंपरिक ईंधन से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है, नए इंजन, बैटरी बॉक्स और उच्च गुणवत्ता वाले शीट मेटल पुर्जों की मांग में भारी वृद्धि हुई है। 
गोदरेज ने इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमताओं को उन्नत किया है, खासकर हाई-प्रिसिजन डाई और टूलिंग समाधानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए। कंपनी ने EV की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने राजस्व का 2-3% अनुसंधान एवं विकास और उन्नत मशीनरी में निवेश किया है। यह निवेश भविष्य के नवाचारों को बढ़ावा देने, उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने और उत्पादन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। 
मई 2025 में EV की बिक्री में साल-दर-साल 28% की वृद्धि दर्ज की गई और FY2025 में 19.6 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जो स्थानीय रूप से निर्मित, उच्च-गुणवत्ता वाले EV पुर्जों की बढ़ती आवश्यकता को दर्शाता है। 
गोदरेज का टूलिंग व्यवसाय विशेष रूप से EV इकोसिस्टम के लिए उपयुक्त उच्च-सटीकता वाले डाई और टूलिंग सिस्टम पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह दृष्टिकोण भारत के टियर 1 और टियर 2 ऑटोमोटिव सप्लायर्स को EV की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बना रहा है, जो 'मेक इन इंडिया' और आयात प्रतिस्थापन जैसे सरकारी अभियानों के अनुरूप है। पिछले तीन वर्षों में, कंपनी की कुल आय का 10-15% हिस्सा EV से जुड़े टूलिंग ऑर्डरों से आ रहा है, जो इस क्षेत्र की प्रिसिजन इंजीनियरिंग और स्थानीय विनिर्माण पर बढ़ती निर्भरता को दर्शाता है। 
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के टूलिंग डिवीजन के बिजनेस हेड, पंकज अभ्यंकर ने कहा, "भारत में EV संक्रमण केवल वाहनों का बदलाव नहीं है, बल्कि यह एक आत्मनिर्भर, लचीला और वैश्विक प्रतिस्पर्धी इकोसिस्टम के निर्माण की प्रक्रिया है।" उन्होंने आगे कहा कि उनके विश्व-स्तरीय टूलिंग सिस्टम आयात पर निर्भरता घटाने, लागत दक्षता बढ़ाने और उत्पाद की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं। कंपनी अब उन टूल्स के स्थानीयकरण की संभावनाएं भी तलाश रही है, जो वर्तमान में विदेशों में बनते हैं, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और भारत विश्व-स्तरीय टूलिंग निर्यात का केंद्र बनेगा।

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]