businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस रिटेल का ब्यूटी सेगमेंट में विस्तार, यूके की फेसजिम में रणनीतिक निवेश

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance retail expands in beauty segment strategic investment in uks facegym 733819मुंबई। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल ) ने यूके स्थित फेसजिम में रणनीतिक निवेश की घोषणा की है। यह कदम ब्यूटी और वेलनेस सेगमेंट में रिलायंस के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 
प्रसिद्ध वेलनेस आंत्रप्रेन्योर इंग थेरेन द्वारा स्थापित फेसजिम ने स्किनकेयर और फेशियल फिटनेस को मिलाकर एक नई श्रेणी की शुरुआत की है। इस साझेदारी के तहत, रिलायंस के ब्यूटी रिटेल ब्रांड टीरा भारत में फेसजिम का संचालन करेगी। आने वाले पांच वर्षों में, भारत के प्रमुख शहरों में स्टैंडअलोन स्टूडियो और चुनिंदा टीरा स्टोर्स के माध्यम से फेसजिम की मौजूदगी स्थापित की जाएगी। 
टीरा की को-फाउंडर और सीईओ भक्त‍ि मोदी ने कहा, “फेसजिम सौंदर्य, फिटनेस और वेलनेस के संगम पर आधारित एक अनोखा ब्रांड है। भारत में अनुभव-आधारित और साइंस-बैक्ड ब्यूटी कॉन्सेप्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है।" फेसजिम के सीईओ एंजेलो कैस्टेलो ने कहा, “रिलायंस के साथ यह साझेदारी हमें भारत जैसे प्रमुख बाजार में विस्तार का अवसर देगी।” यह सहयोग रिलायंस रिटेल की ब्यूटी रिटेल और सर्विस सेगमेंट में नेतृत्व को और मजबूत करता है।

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]