businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतें स्थिर, वैश्विक तेल दरें कम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices static as global oil rates remain depressed 497182नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के पेट्रोल और डीजल की पंप कीमतों को अपरिवर्तित रखने के साथ उपभोक्ताओं को सोमवार को पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है। दैनिक मूल्य बदलाव तंत्र के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 18वें दिन स्थिर रहीं।

दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत 4 नवंबर को दिवाली के दिन सुबह 6 बजे गिरकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो पिछले दिन के 110.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर बनी हुई है। डीजल की कीमतें भी 86.67 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में भी कीमतें स्थिर रहीं, जहां नवंबर के पहले सप्ताह में पेट्रोल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत भी 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

देशभर में भी, ईंधन की कीमत काफी हद तक अपरिवर्तित रही लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न हैं।

वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक महीने में कई मौकों पर 85 डॉलर प्रति बैरल के तीन साल के उच्च स्तर को छू चुकी हैं और अब 79 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं। अमेरिकी इन्वेंट्री में वृद्धि ने कच्चे तेल की कीमतों को कम कर दिया है, लेकिन ओपेक प्लस के दिसंबर में उत्पादन में केवल क्रमिक बढ़ोतरी के निर्णय से कच्चे तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

कीमतों में कटौती और ठहराव से पहले, पिछले 59 दिनों में से 30 बार में डीजल की कीमतों में बड़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 9.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल की कीमतें भी पिछले 55 दिनों में से 28 बार बढ़ी हैं, इसके पंप की कीमत 8.85 रुपये प्रति लीटर है।

1 जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुल्क में कटौती से पहले 26 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया था और केंद्र द्वारा शुल्क में कटौती का फैसला करने से पहले डीजल पर 31.8 रुपये और पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर था। (आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]