businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'फ्यूचर ऑफ वर्क' स्किल में विश्व में दूसरे स्थान पर भारत : क्यूएस इंडेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india ranked second in the world in future of work skills qs index 696924नई दिल्ली । क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स ने गुरुवार को भारत को उभरती हुई तकनीकों में भविष्य में मांग वाले कौशल के लिए सबसे तैयार नौकरी बाजारों में से एक के रूप में स्थान दिया।

भारत पहले क्यूएस स्किल्स इंडेक्स में कुल मिलाकर 27वें स्थान पर है। देश ने तीन महत्वपूर्ण कैटेगरी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें स्किल फिट में भारत का स्थान 37वां, शैक्षणिक तत्परता में 26वां और आर्थिक परिवर्तन में 40वां है।

भारत 'फ्यूचर ऑफ वर्क' कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहा, जो केवल अमेरिका से पीछे रहा। यह नतीजे भारत के स्किलिंग मिशन के 10 वर्षों की सफलता को प्रदर्शित करते हैं।

इंडेक्स के निष्कर्ष 190 देशों, 280 मिलियन से अधिक नौकरी पोस्टिंग, पांच मिलियन से अधिक नियोक्ताओं की कौशल मांग, 5,000 से अधिक विश्वविद्यालयों और 17.5 मिलियन रिसर्च पेपर के आकलन पर आधारित हैं।

भारत ने अपने वर्कफोर्स में एआई को इंटीग्रेट करने में अच्छा प्रदर्शन किया है, क्यूएस विश्लेषण कई देशों से आगे बढ़कर भारत की एआई, डिजिटल और ग्रीन टेक्नोलॉजी को अपनाने की तत्परता को दिखाता है।

क्यूएस में रणनीति और विश्लेषण के उपाध्यक्ष मैटेओ क्वाक्वेरेली ने कहा, "भारत की असाधारण जीडीपी वृद्धि, विकासशील अर्थव्यवस्था और युवा आबादी इसे वैश्विक मंच पर अद्वितीय स्थान देती है।"

विकास को बनाए रखने के लिए, क्वाक्वेरेली ने "उच्च शिक्षा सुधारों के माध्यम से कार्यबल को प्रासंगिक स्किल से लैस करने" की जरूरत पर जोर दिया।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एशिया प्रशांत में वेंचर कैपिटल के लिए दूसरा सबसे बड़ा गंतव्य बना हुआ है। यह वैश्विक चुनौतियों के बावजूद है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "क्यूएस रिपोर्ट भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार की अहम आवश्यकता पर भी प्रकाश डालती है, विशेष रूप से स्नातकों को नियोक्ताओं द्वारा सबसे अधिक मांगे जाने वाले कौशल से लैस करने में।"

रिपोर्ट में भारत की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा, उद्यमिता और ग्रीन स्किल इंटीग्रेशन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उपाय सुझाए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करने और दीर्घकालिक विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट निवेश को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया गया है।

--आईएएनएस

 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]