सोने का आयात 2019 में पिछले साल से 80 टन घटने की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2020 | 

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में जोरदार तेजी रहने और ऊंचे भाव पर घरेलू मांग में सुस्ती के चलते 2019 में सोने का आयात पिछले साल से कम रहने का अनुमान है। इंडियान बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का अनुमान है कि वर्ष 2018 के मुकाबले भारत में सोने का आयात 2019 में 80-90 टन कम रह सकता है। आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने आईएएनएस को बताया कि 2019 के जनवरी से लेकर नवंबर तक देश में सोने का आयात 618 टन हुआ है जबकि 2018 के इसी अवधि के दौरान सोने का आयात 684 टन हुआ था। इस प्रकार 66 टन पहले ही घट चुका है। दिसंबर में भी तकरीबन 20 से 25 टन कम रह सकता है।
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में भारत ने 743 टन सोने का आयात किया था।
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चार महीने के दौरान सोने का आयात काफी कम हुआ। जुलाई में भारत ने 29 टन सोने का आयात किया जबकि अगस्त और सितंबर में क्रमश: 27-27 टन और अक्टूबर में 31 टन सोने का आयात हुआ।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई के बाद सोने के दाम में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
एक जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जोकि चार सितंबर को 1,566.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, 31 अक्टूबर को कॉमेक्स पर सोना 1,514 डॉलर प्रति औंस था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर के भाव पर बना हुआ है।
कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,525.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
वहीं, भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले सत्र से 159 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)
[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]