चीनी कंपनी श्याओमी भारत में खोलेगी डेटा सेंटर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2014 | 

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने सोमवार को कहा कि भारत में उपयोगकर्ताओं के आंकडों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए वह 2015 में भारत में ही डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे पहले भारतीय वायु सेना ने अपने कर्मियों तथा उनके परिवारों को चीन निर्मित श्याओमी रेडमी 1 एस फोन का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा था। श्याओमी इंडिया के प्रमुख मनु जैन ने आईएएनएस से कहा, भारत के सेवा प्रदाताओं से हमने बात शुरू कर दी है और हमें आशा है कि 2015 में एक डेटा सेंटर स्थापित हो जाएगा और वह काम करना शुरू कर देगा।
उन्होंने कहा, भारतीय उपयोगकर्ताओं के आंक़डों को बीजिंग स्थित डेटा सेंटर से अमेरिका तथा सिंगापुर स्थित आमेजन एडब्ल्यू एस के सर्वर केद्रों पर भेजा जा रहा है। अक्टूबर के अंत तक इसका कुछ हिस्सा, जबकि 2014 के अंत तक पूरा आंकडा स्थानांतरित हो जाएगा। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यहां कहा, भारतीय उपयोगकर्ताओं लिए भारत में ही डेटा सेंटर बनाने की हमारी योजना है। इस प्रयास से हमारा प्रदर्शन और सुधरेगा और भारतीय उपयोगकर्ताओं के मन को शांति मिलेगी।
कम कीमत में बेहतरीन फीचर देने के कारण इसे चाइनीज एप्पल के नाम से जाना जाता है। इससे पहले, भारतीय वायु सेना द्वारा अपने कर्मियों को श्याओमी रेडमी 1 एस मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खिलाफ परामर्श जारी करने के बाद स्मार्टफोन निर्माता ने कहा था कि वह उपयोगकर्ताओं के आंकडों की सुरक्षा से जुडे मुद्दों को निपटाने के लिए भारतीय अधिकारियों से बात करेगा। आईएएफ ने अपने कर्मियों तथा उनके परिवारों को चीन निर्मित श्याओमी रेडमी 1 एस फोन का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा था, क्योंकि माना जा रहा है कि उसके आंकडों को चीन स्थित सर्वर भेजा जा सकता है, जिसके कारण सुरक्षा संबंधी जोखिम हो सकते हैं।
श्याओमी के उपाध्यक्ष हुगो बर्रा ने कहा था,हम इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक हमने भारतीय वायु सेना से इस तरह की कोई बात नहीं सुनी। ये बातें हमतक मीडिया के माध्यम से पहुंची हैं। इस मुद्दे से निपटने के लिए हम भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे। इससे पहले, फिनलैंड की डिजिटल सिक्योरिटी फर्म एफ-सिक्योर ने यह खुलासा किया था कि किस तरह रेडमी 1 एस फोन सेवा प्रदाता के नाम, फोन की आईएमईआई तथा नंबर चीन स्थित सर्वर को भेज रहा है। आंकडों को स्थानांतरित करने का आईएएफ के परामर्श से कोई संबंध नहीं है।
बर्रा ने कहा, आंकडों को स्थानांतरित करने का काम इस वर्ष के शुरूआत में शुरू हुआ था, जिसे अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे हमारे बाजार के उपयोगकर्ताओं (भारत, हांगकांग, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर तथा ताईवान) को फायदा होगा। बर्रा ने कहा कि कंपनी कोई भी आंकडा उपयोगकर्ताओं की मर्जी से ही एकत्र करती है। उन्होंने कहा, हम अन्य संदेश सेवाओं की तरह ही हम ग्राहकों को मैसेजिंग, बैकअप तथा क्लाउड सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। हमारे पास उच्च स्तरीय इंक्रिप्शन प्रणाली है, जिससे उपयोगकर्ताओं के आंकडे सुरक्षित रहते हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के माध्यम से श्याओमी भारतीय बाजार में जुलाई 2014 में 13,999 रूपये कीमत वाले अपने स्मार्टफोन एमआई 3 के साथ उतरी थी। भारतीय बाजारों में अभी यह रेडमी 1 एस स्मार्टफोन बेच रही है। अनुमान के मुताबिक, भारत में यह लगभग पांच लाख रेडमी 1 एस तथा 1.2 लाख एमआई 3 स्मार्टफोन की बिक्री कर चुका है।