businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर 38 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wholesale Inflation rate at lowest of 38 yearsनई दिल्ली। फरवरी 2015 के लिए देश की थोक महंगाई दर 2.06 प्रतिशत घोषित की गई है। जनवरी में यह दर नकारात्मक 0.39 प्रतिशत रही थी। सोमवार को जारी सरकारी आंक़डों के मुताबिक, फरवरी 2014 में देश के थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआई) पर आधारितनई दिल्ली। थोक महंगाई में लगातार चौथे महीने गिरावट जारी है। फरवरी में यह भारी गिरावट के साथ -2.06 प्रतिशत पर आ गई। इस गिरावट के साथ ही थोक महंगाई दर पिछले 38 साल के सबसे निचले स्तर पर आ पहुंची है।

फरवरी में थोक महंगाई में गिरावट की सबसे बडी वजह फ्यूल एवं पावर, मैन्युफैक्चरिंग और गैर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी रही। फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की महंगाई दर 0.33 फीसदी पर आ गई है, जो जनवरी 2015 में 1.05 फीसदी थी। जनवरी 2015 में महंगाई दर -0.39 फीसदी पर थी। दिसंबर 2014 की संशोधित थोक महंगाई दर 0.11 फीसदी से घटकर -0.5 फीसदी पर आ गई। सरकार की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, खाद्य पदाथोंü की महंगाई दर में गिरावट आई है। फरवरी में खाद्य महंगाई दर 7.74 फीसदी पर आ गई, जो जनवरी में 8 फीसदी थी। गेहूं, आलू, सब्जियों, दूध और फल की कीमतों में कमी आई है। हालांकि अंडा, मीट और मछली महंगी हुई है। इस तरह ईंधन एवं ऊर्जा ग&प्त8206;ुप की महंगाई दर में गिरावट आई है। फरवरी में ईंधन एवं पावर ग&प्त8206;ुप की थोक महंगाई दर -14.72 फीसदी रही, जो जनवरी में -10.69 फीसदी थी, जबकि दिसंबर में यह आंकडा -7.83 फीसदी था।

मैन्युफैक्चरिंग स्तर पर सरकार को भारी राहत मिली है। फरवरी माह में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट की महंगाई दर 0.33 फीसदी रही, जो जनवरी 2015 में 1.05 फीसदी थी। दिसंबर में यह आंकडा 1.44 फीसदी पर था। उद्योग जगत ने कहा थोक महंगाई दर में गिरावट को देखते हुए उद्योग जगत ने रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कटौती आगे भी जारी रखने की मांग की है। फिक्की के महासचिव डॉ. ए. दीदार सिंह का कहना है कि रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था में मांग मजबूत बनाने के लिए कदम उठाना चाहिए और अगले महीने भी ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए। इसके साथ ही, सरकार और रिजर्व बैंक यह सुनिश्चित कराए कि बैंक नीतिगत दरों में कटौती का लाभ निवेशकों और ग्राहकों तक जरूर पहुंचाए। महंगाई दर 5.03 प्रतिशत रही थी।