पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया संशोधन
Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2015 | 

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न परिपक्वता वाली सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी तक संशोधन किया है। पीएनबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1 करोड रूपये से कम और 7-14 दिन की परिपक्वता वाली जमाओं के लिए नई ब्याज दर 4.50 फीसदी होगी। मौजूदा समय में इसके लिए ब्याज दर 4 फीसदी होगी। इसी तरह से बैंक ने 30-45 दिन की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.5 फीसदी बढा दी है। नई ब्याज दर अब 5 फीसदी होगी। बैंक ने 180-270 दिनों की परिपक्वता अवधि वाली आवर्ती जमाओं के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढा कर 7.75 फीसदी कर दी है। नई ब्याज दरें 8 जनवरी से प्रभावी होंगी।