businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिन्द्रा बैंक में विलय होगा आईएनजी वैश्य बैंक, मिली मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Kotak Mahindra  ING Vysya merger gets shareholder approvalनई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक के साथ आईएनजी वैश्य बैंक के विलय को मंजूरी मिल गयी है। कोटक महिंद्रा बैंक में आईएनजी के विलय को महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है। इस विलय के तहत आईएनजी वैश्य बैंक के प्रत्येक 1,000 शेयरों पर कोटक महिंद्रा के 725 शेयर मिलेंगे। कोटक महिंद्रा की बैठक में इस विलय को 99.30 फीसदी मतों के साथ स्वीकारा गया। हालाँकि अभी इस विलय को आरबीआई, सीसीआई और अन्य मंजूरियां मिलना बाकी है। शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा के शेयर भाव में मजबूती का रूख है। बीएसई में यह 2.84त्न की बढत के साथ 1306.75 रूपये पर है। आईएनजी वैश्य बैंक के शेयर भाव में भी तेजी का रूख है। बीएसई में यह 3.38त्न की मजबूती के साथ 907.90 रूपये पर है।