businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई ने लांच किया कॉन्टेक्टलेस कार्ड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ICICI launches contactless cardनई दिल्ली । निजी क्षेत्र में देश के सबसे ब़डे बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने देश के पहले कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट व डेबिट कार्ड लांच किया है। इस कार्ड के जरिए सिर्फ कार्ड को दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट किया जा सकता है। भुगतान के लिए ग्राहक को मर्चेन्ट टर्मिनल में कार्ड की डिपिंग या स्वैपिंग की जरूरत नहीं प़डती। इस तरह नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) तकनीक पर आधारित यह कार्ड क्लोनिंग और अन्य तरह की ग़डबç़डयों से निजात दिलाते हैं और पारंपरिक Rेडिट व डेबिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित होते हैं। इसके अलावा इसमें ट्रांजेक्शन को पूरा करने में पारंपरिक कार्ड की तुलना में समय भी कम लगता है। बैंक के मुताबिक उसके कोरल कॉन्टेक्टलेस Rेडिट कार्ड और एक्सप्रेशंस वेव डेबिट कार्ड Rमश: मास्टरकार्ड कॉन्टेक्टलेस और वीजा पेवेव तकनीक पर आधारित हैं। बैंक ने शुरूआती तौर पर गु़डगांव, हैदराबाद और मुंबई में इन कार्ड्स को पेश किया है।