businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में प्रस्तावित निवेश में गिरावट : एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Decline in investment in the country ASSOCHAMनई दिल्ली। प्रमुख उद्योग संघ एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने बुधवार को कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में प्रस्तावित औद्योगिक निवेश में करीब 20 फीसदी गिरावट आई है। एसोचैम के आंक़डे के मुताबिक सितंबर 2014 तक 3,62,805 करो़ड रूपये मूल्य के 1,421 निवेश प्रस्ताव मिले। एक साल पहले की समान अवधि तक 4,51,643 करो़ड रूपये मूल्य के 1,906 प्रस्ताव मिले थे। अपने अध्ययन के लिए एसोचैम ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंक़डे का विश्£ेषण किया है। आंक़डे के मुताबिक कुल 45 फीसदी प्रस्तावित निवेश छत्तीसगढ़ को मिला है। छत्तीसगढ़ को 1,61,836 करो़ड रूपये मूल्य के 24 निवेश प्रस्ताव मिले।

यह एक साल पहले की समान अवधि में मिले 31,067 करो़ड रूपये के निवेश प्रस्ताव से 420 फीसदी अधिक है। इस मामले में पंजाब में 184 फीसदी, कर्नाटक में 166 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 108 फीसदी और असम में 25 फीसदी बढ़त रही। इन राज्यों के बाद महाराष्ट्र में 8.9 फीसदी, गुजरात में 8.8 फीसदी, ओडिशा में 5.9 फीसदी, कर्नाटक में 5.4 फीसदी और आंध्र प्रदेश में 5.1 फीसदी वृद्धि रही। एसोचैम के आर्थिक शोध ब्यूरो (एईआरबी) द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक मध्य प्रदेश और आंडिशा में प्रस्तावित निवेश घटा है। एसोचैम के मुताबिक सेवा, निर्माण, दूरसंचार, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, ड्रग्स एवं फार्माश्यूटिकल्स, वाहन, रसायन (ऊर्वरक के सिवा), बिजली, मेटलर्जी, होटल एवं पर्यटन क्षेत्र को सर्वाधिक प्रस्तावित एफडीआई मिला है। निवेश स्त्रोत वाले देशों में मारीशस, सिंगापुर, ब्रिटेन, जापान, नीदरलैंड, अमेरिका, साइप्रस, जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड प्रमुख रहे।