businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2014 चुने गए लैरी पेज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Business Person of the Year 2014 was elected Larry Pageन्यूयॉर्क। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को साल 2014 का "बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर" चुना गया है। उन्होंने यह मुकाम अलीबाबा के संस्थाक जैक मा व फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पीछे छोडते हुए हासिल किया है। मशहूर बिजनेस मैगजीन "फॉचर्यून" की 20 ग्लोबल कॉरपोरेट हस्तियों की सूची में लैरी पेज पहले पायदान पर रहे। यह सूची कंपनी के प्रदर्शन, लीडरशिप स्टाइल व शेयरधारकों का कुल रिटर्न के आधार पर तैयार की गई। जैक मा व जकरबर्ग के अलावा इस दौ़ड में ऎपल के टिम कूक और फास्ट फूड चेन के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोंटगोमरी मोरान, स्टीव इल्स और फेडेक्स के चेयरमैन और सीईओ फ्रेड स्मिथ शामिल थे। टॉप 20 में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें अल्ट्रा ब्यूटी की सीईओ मैरी डिल्लन, आईटीटी की सीईओ व प्रेसिडेंट डेनिस रामोस, टीजेएक्स कास की सीईओ कैरोल मेरोटविज, थेरानोस की संस्थापक, सीईओ एलिजाबेथ होम्स विलियम्स और सोनोमा की चेयरपर्सन लारा अलबेर शामिल हैं।