businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलायंस एयर का शिमला के लिए परीक्षण उडान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Alliance Air conducts test flight to Shimlaशिमला। विमानन कंपनी एयर इंडिया की सहायक विमानन कंपनी एलायंस एयर ने नई दिल्ली और शिमला के बीच नियमित उडान सेवा फिर से शुरू करने के लिए बुधवार को परीक्षण उडान संपन्न की। यह जानकारी एक हवाईअड्डा अधिकारी ने दी। हवाईअड्डा प्रभारी परविंद्र तिवारी ने कहा कि 42 सीटों वाले विमान की परीक्षण उडान सफल रही और सूचीबद्ध उडान इसी महीने शुरू हो सकती है। जुब्बारभट्टी में स्थित शिमला हवाईअड्डे को 6 सितंबर 2012 से सूचीबद्ध उडानों के लिए बंद कर दिया गया था। तिवारी ने बताया कि इस दौरान औसतन 12-15 गैरसूचीबद्ध विमानन हर महीने यहां आ रहे थे। दिल्ली और शिमला के बीच नियमित विमानन सेवा के फिर से स्थापित होने के बाद आतिथ्य उद्योग से जुडे उद्यमियों को पर्यटकों की संख्या बढने की उम्मीद है। यहां क्लार्क होटल के डीपी भाटिया ने कहा, "लंबे समय से शिमला हवाईअड्डे के बंद रहने से पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब हम जल्द ही उ़डान चालू होने की उम्मीद करते हैं। यह बडी खबर है।"

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष विजय सिंह मनकोटिया ने कई बार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के समक्ष यह मुद्दा उठाया था कि भुंटार के जुब्बारभट्टी और धर्मशाला के निकट गग्गल हवाईअड्डे की हवाईपट्टी के विस्तार की संभावना पर विचार किया जाए, ताकि इस पर बडे विमान उतर सकें। 30 दिसंबर को पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मनकोटिया ने राज्य में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की स्थापना की मांग की थी। एएआई अधिकारियों के एक दल ने दो फरवरी को जुब्बारभट्टी हवाईअड्डे के मुआयना कर परीक्षण उडान का फैसला किया था। तिवारी ने बताया कि जुब्बारभट्टी हवाईअड्डे की हवाईपट्टी के विस्तार और अवसंरचना विकास के लिए 500 करोड रूपए के एक प्रस्ताव को अब भी मंजूरी का इंतजार है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के उच्चा न्यायालय ने हवाई संपर्क के अभाव पर राज्य और केंद्र सरकार को पहले ही नोटिस जारी किया है और उसका जवाब 5 जनवरी तक दाखिल करने के लिए कहा था। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक शिमला हवाईअड्डे पर विमानन का उतरना जोखिम से भरा हुआ है, क्योंकि यह देश के तीन टेबल टॉप हवाईअड्डों में से एक है। इस टेबल टॉप हवाईअड्डा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसके चारो ओर गहरी खाई है। उल्लेखनीय यह भी है कि हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या करीब 68 लाख है और इस राज्य में हर वर्ष इससे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।