ब्रुनेई उ़डान रद्द होने से एयरएशिया का इंकार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2015 | 

बंदर सेरी बेगवान (ब्रुनेई)। विमानन कंपनी एयरएशिया ने इस अफवाह को गलत बताया है कि उसने ब्रुनेई के लिए अपनी उ़डानें रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि उ़डानें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जारी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त उ़डान संख्या क्यूजेड8501 वाले विमान के मलबों को इकटा करने की कोशिश के बीच सोशल मीडिया में यह अफवाह फैली हुई है कि एयरएशिया की ब्रुनेई की उ़डानें रद्द कर दी गई हैं।
इसके कारण लोग इसकी सत्यता जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर तैर रहे संदेशों में कहा गया है कि ब्रुनेई आने और यहां से जाने वाली एयरएशिया की सभी उ़डानें अप्रैल 2015 तक रद्द रहेंगी। इस बारे में पूछे जाने पर एयरएशिया ने अफवाहों को गलत बताया है। उसके प्रतिनिधि ने कहा, ""(सोशल मीडिया का) संदेश सही नहीं है।"" और सेवा अब तक पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जारी है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के लोग अब भी 28 दिसंबर के एयरएशिया विमान हादसे से उबर नहीं पाए हैं, जिसमें 162 लोगों की मौत हो गई थी। विमान इंडोनेशियाई शहर सुराबाया से सिंगापुर जा रहा था।