businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील ने किया पूरे ब्रिटेन से कारोबार समेटने का फैसला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel decides to sale out all properties in britain 25036नई दिल्ली। टाटा स्टील की वित्तीय स्थिति खस्ता हो गई है, या फिर ब्रिटेन में आर्थिक मंदी के दौर का असर है कि टाटा स्टील ने इस देश में अपना पूरा कारोबार बेचने का फैसला कर लिया है। यह फैसला कंपनी की मुंबई में हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।
ब्रिटेन की सबसे बडी स्टील मेकर कंपनी टाटा स्टील ने अब अपने लगातार हो रहे घाटों से उबरने के लिए पूरे कारोबार को बेचने या विनिवेश करने का फैसला किया है। मुंबई में हुई मैराथन बोर्ड मीटिंग के बाद बुधवार को कंपनी ने वक्तव्य जारी किया कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी के यूके के कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई। यह पिछले कई वर्षों से खराब होती हालत के बाद आया है। इसके पीछे कंपनी ने कारण बताते हुए कहा, निर्माण की कीमत, स्थानीय बाजार में कमजोरी और यूरोप में चीन की कंपनी से लगातार आयात बढने से ऐसी स्थिति आई है। परिणामस्वरूप टाटा ने अपनी यूरोपीय ब्रांच को कह दिया है, या तो टाटा स्टील यूके में मजबूत विनिवेश की उम्मीदों को तलाशें अथवा फिर दूसरे अन्य विकल्पों के अनुसार इस संदर्भ में फैसला लें। गौरतलब है कि यूरोप में टाटा स्टील में करीब 15000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। 2007 में टाटा ने यूरोप में कारोबार को फैलाने के लिए एंग्लो डच स्टील मेकर कोरस का अधिग्रहण किया था, तभी से कंपनी लगातार घाटे में जा रही थी।
क्या है टाटा स्टील की हैसियत
-    पूरे यूरोप में टाटा स्टील दूसरी सबसे बडी स्टील उत्पादक कंपनी है।
-    कंपनी की स्थापना 108 साल पहले 25 अगस्त 1907 को हुई थी।
-    साल 2015 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का कुल राजस्व 135278 करोड था।
-    पिछले साल कंपनी को कुल 3955 करोड का घाटा हुआ था।
-    टाटा स्टील में पूरी दुनिया में कुल 80 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं।
-    छह महाद्वीपों के कुल 100 देशों में कारोबार कर रहा है टाटा का।
-    वर्तमान में करीब 150 देशों को निर्यात कर रहा है टाटा ग्रुप।
-    टाटा समूह का विदेश में कारोबार 73.4 बिलियन डॉलर का है, इसमें 67.5 प्रतिशत कारोबार सिर्फ यूके और अमेरिका में ही है।