रबी फसलों का रकबा पिछले साल से 4.82 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2019 | 

नई दिल्ली। चालू रबी बुवाई सीजन में गेहूं और चना सहित अधिकांश दलहन, तिलहन और मोटे अनाज का रकबा पिछले रबी सीजन के मुकाबले घट गया है, हालांकि प्रमुख रबी तिलहन सरसों का बुवाई क्षेत्र पिछले साल से 2.84 फीसदी बढ़ गया है।
कुल रबी फसलों का रकबा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.82 फीसदी घटकर 588.09 लाख हेक्टेयर रह गया। पिछले साल अब तक 617.89 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी थी।
केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सप्ताह जारी देशभर के रबी फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 2.57 फीसदी घटकर 296.05 लाख हेक्टेयर रह गया है। पिछले साल देशभर में 303.87 लाख हेक्टेयर में अब तक गेहूं की बुवाई हो चुकी थी। चना का रकबा पिछले साल के मुकाबले 9.96 फीसदी कम है।
फसल वर्ष 20118-19 (जुलाई-जून) के रबी बुवाई सीजन में दलहनों की बुआई अब तक 149.01 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 5.57 फीसदी कम है।
पिछले साल अब तक 157.80 लाख हेक्टेयर में दलहनों की बुवाई हो चुकी थी। प्रमुख रबी दलहन चना का रकबा 95.40 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल के समान अवधि के रकबे 105.95 लाख हेक्टेयर से 9.96 फीसदी कम है। मसूर का रकबा पिछले साल से 1.96 फीसदी घटकर 16.85 लाख हेक्टेयर रह गया है।
मोटे अनाज का रकबा 46.66 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.88 फीसदी कम है।
तिलहनों का रकबा 78.45 लाख हेक्टेयर हो चुका है जो पिछले साल के 79.20 लाख हेक्टेयर से 095 फीसदी कम है, लेकिन सरसों का रकबा पिछले साल 2.84 फीसदी बढक़र 68.66 लाख हेक्टेयर हो चुका है। मूंगफली का रकबा पिछले साल से 22.24 फीसदी घटकर 4.08 लाख हेक्टेयर रह गया है।
(आईएएनएस)
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]