औद्योगिक उत्पादन बढा,उपभोक्ता महंगाई दर घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | 

नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापे जाने वाला देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर 2014 में 3.8 फीसदी की दर से बढा। यह जानकारी सोमवार को जारी एक सरकारी आंकडे से मिली। औद्योगिक उत्पादन में नवंबर 2013 में 1.3 फीसदी गिरावट रही थी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में उत्पादन में 4.2 फीसदी गिरावट रही थी। अप्रैल-नवंबर 2014 अवधि के लिए समग्र तौर पर औद्योगिक उत्पादन 2.2 फीसदी बढा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उत्पादन 0.1 फीसदी बढा था। बिजली, विनिर्माण और खनन क्षेत्र में उत्पादन बढने के कारण नवंबर में समग्र औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि रही।
नवंबर में बिजली उत्पादन 10 फीसदी बढा जबकि एक साल पहले समान अवधि में इसमें 6.3 फीसदी वृद्धि थी। विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन तीन फीसदी बढा, जबकि नवंबर 2013 में इसमें 2.6 फीसदी गिरावट थी। खनन क्षेत्र में उत्पादन 3.4 फीसदी बढा जबकि नवंबर 2013 में यह 1.6 फीसदी बढा था। समग्र तौर पर 22 उद्योग समूह में से 16 में उत्पादन बढा है। उत्पादन में वृद्धि दर्ज करने वाले कारोबारी क्षेत्रों में शामिल हैं-स्टेनलेस स्टील (26.5 फीसदी), चीनी (49.5 फीसदी), चम़डे के परिधान (40.3 फीसदी), एयर कंडीशनर्स (53.8 फीसदी), स्कूटर और मोपेड (30.7 फीसदी), वाणिज्यिक वाहन (20 फीसदी), सूती वस्त्र (23.8 फीसदी), चावल (23 फीसदी) और आयुर्वेदिक दवाएं (35.3 फीसदी)।
उत्पादन में गिरावट दर्ज करने वाले कारोबारी क्षेत्रों में शामिल हैं-जहाज निर्माण और मरम्मत (41.1 फीसदी), लक़डी के फर्नीचर (41.1 फीसदी), चीनी उद्योग की मशीनें (40.9 फीसदी), जेनरेटर (28.6 फीसदी), एंटीबायोटिक्स (20.7 फीसदी), सिगरेट (23.3 फीसदी), ल्यूबरिकेटिंग तेल (27.1 फीसदी) और मोबाइल फोन और सहयोगी उपकरणों सहित टेलीफोन उपकरण (67.3 फीसदी)।
महंगाई दर पांच फीसदी...
उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर 2014 में घटकर पांच फीसदी रह गई। यह जानकारी सोमवार को जारी एक सरकारी आंकडे से मिली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर मापी जाने वाली उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर 2013 में 9.87 फीसदी थी। दिसंबर में उपभोक्ता महंगाई दर हालांकि नवंबर 2014 की 4.4 फीसदी दर से अधिक रही।