सोना कॉमेक्स पर साढ़े 10 महीने के उंचे स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | 

नई दिल्ली। डॉलर में आई कमजोरी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर पिछले चार दिनों से लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
कॉमेक्स पर सोना साढ़े दस महीने के उंचे स्तर 1,314.55 डॉलर प्रति औंस पर चला गया है, जबकि घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव अगस्त 2013 के बाद का सबसे उंचे स्तर पर है।
कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी सोने के अनुबंध में 1.45 डॉलर यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 1,310.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले दैनिक कारोबार के दौरान निचला स्तर 1,309.20 डॉलर से और उपरी स्तर 1,314.55 डॉलर रहा, जोकि 15 मई 2018 के बाद का सबसे उंचा स्तर है। 15 मई 2018 को सोने का भाव 1,314.70 डॉलर प्रति औंस पर चला गया था।
चांदी का मार्च अनुबंध 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15.898 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।
कमोडिटी विश£ेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के संकेत दिए जाने के कारण डॉलर में कमजोरी आइ है जिससे सोने और चांदी जैसी महंगी धातुओं को सपोर्ट मिला है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये मजबूती रहने से एमसीएक्स पर सोने का भाव बाद में टूट गया।
एमसीएक्स पर शाम 18.34 बजे सोने का फरवरी एक्सपायरी वायदा पिछले सत्र से 40 रुपये की कमजोरी के साथ 32,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले 32,989 रुपयेे तक उछला। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया जब 70 के स्तर पर चला गया था उस समय सोने का भाव एमसीएक्स पर 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था।
विश£ेषकों के अनुसार, एमसीएक्स पर सोने में आगे 33,000 रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर टूट सकता है।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च सौदा 33 रुपये की कमजोरी के साथ 40,233 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ, जबकि इससे पहले चंादी का भाव 40,475 रुपये प्रति किलो तक उछला।
हाजिर में दिल्ली में 24 कैरट सोना पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 250 रुपये की तेजी के साथ 33,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना 33,830 रुपये प्रति 10 ग्र्राम पर कारोबार कर रहा था।
दिल्ली सरार्फा बाजार में चांदी 200 रुपये की बढ़त के साथ 41,300 रुपये प्रति किलो चल रही थी।
(आईएएनएस)
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]