businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रबी फसलों का रकबा पिछले साल से 3.41 फीसदी कम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 area under rabi crops 341 percent less than last year 361224नई दिल्ली। देशभर में रबी फसलों की बुआई इस साल पिछले साल के मुकाबले 3.41 फीसदी कम क्षेत्र में हुई है। गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा हुआ है, जबकि दलहन, तिलहन और मोटे अनाज का रकबा घटा हुआ है।

केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सप्ताह जारी देशभर के रबी फसलों की बुआई के आंकड़ों के अनुसार, गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 1.70 फीसदी बढक़र 288.37 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि चना का रकबा पिछले साल के मुकाबले 10.86 फीसदी कम है। देशभर में किसानों ने अब तक  564.22 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई की है,जबकि पिछले साल की समान अवधि में 584.37 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी थी।

फसल वर्ष 20118-19 (जुलाई-जून) के रबी बुआई सीजन में दलहनों की बुआई अब तक 143.56 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 6.44 फीसदी कम है। पिछले साल अब तक 153.44 लाख हेक्टेयर में दलहनों की बुआई हो चुकी थी। प्रमुख रबी दलहन चना का रकबा 92.89 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल के समान अवधि के रकबे 104.21 लाख हेक्टेयर से 10.86 फीसदी कम है।

मोटे अनाज का रकबा 43.33 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 17.30 फीसदी कम है। मोटे अनाज में मक्के का रकबा पिछले साल से 10.16 फीसदी घटकर 12.88 लाख हेक्टेयर रह गया है। वहीं, जौ का रकबा 7.08 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल के 7.31 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 3.13 फीसदी कम है।

तिलहनों का रकबा 75.16 लाख हेक्टेयर हो चुका है जो पिछले साल के 76.33 लाख हेक्टेयर से 1.54 फीसदी कम है, लेकिन सरसों का रकबा पिछले साल 2.21 फीसदी अधिक है। सरसों की खेती 66.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 64.99 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मूंगफली का रकबा पिछले साल से 22.62 फीसदी घटकर 3.52 लाख हेक्टेयर रह गया है।

(आईएएनएस)

[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]