businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर 0.11 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wholesale inflation rises to 0.11 per cent in Decनई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की महंगाई दर दिसंबर 2014 में घटकर 0.11 फीसदी हो गई, जो 2013 की समान अवधि में 6.40 फीसदी थी। डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर नवंबर में शून्य रही जो कि अक्टूबर में 1.77 फीसदी थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंक़डे के अनुसार, खाद्य एवं ईंधन के मूल्यों में गिरावट के कारण डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर कम हुई है।

दिसंबर 2013 में खाद्य मूल्यों की कीमतों में जहां 13.73 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी, वहीं दिसंबर 2014 में इसमें 5.20 फीसदी की गिरावट आई है। गेहूं, आलू, प्याज, अंडा, मछली और मांस की कीमतों में भारी गिरावट आई है। डब्ल्यूपीआई के आंक़डे के अनुसार, गेहूं की कीमतों में दिसंबर 2013 में 7.63 फीसदी वृद्धि हुई थी, जबकि 2014 की समान अवधि में इसमें 2.46 फीसदी गिरावट आई।

प्याज की कीमत में 18.54 फीसदी की गिरावट आई है, जो कि दिसंबर 2013 में 38.30 फीसदी बढ़ी थी। अंडा, मछली और मांस की महंगाई दर 0.68 फीसदी रही, जबकि दिसंबर, 2013 में इसमें 11.68 की वृद्धि दर्ज की गई थी। ईधन और बिजली की कीमतों में 7.82 फीसदी की गिरावट रही, जिसमें दिसंबर 2013 में 10.87 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

खुदरा महंगाई दिसंबर 2014 में पांच फीसदी दर्ज की गई, जो कि 2013 की समान अवधि में 9.87 फीसदी थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर में हालांकि दिसंबर में वृद्धि हुई है, जो नवंबर 2014 में 4.4 फीसदी के रिकार्ड निचले स्तर पर रही। जनवरी 2012 में शुरू हुई सीपीआई की गणना के बाद से नवंबर में खुदरा महंगाई दर सबसे कम रही है। डब्ल्यूपीआई और सीपीआई के आंक़डों से भारतीय कंपनियां अगले मौद्रिक नीति में बैंक दरों में कटौती की उम्मीद कर रही हैं। आरबीआई ने सीपीआई की दर जनवरी 2015 में आठ फीसदी और जनवरी 2016 में छह फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।