businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से अधिक गिरावट (वीकली रिव्यू)

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex and Nifty fall more than 1 percent weekly reviewमुंबई| देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.28 फीसदी या 343.19 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,425.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.62 फीसदी या 131.8 अंकों की गिरावट के साथ 7,982.90 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (3.99 फीसदी), बजाज ऑटो (3.92 फीसदी), टाटा पावर (2.83 फीसदी), गेल (2.74 फीसदी) और भेल (0.73 फीसदी)।

सेंसेक्स के 23 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे सिप्ला (6.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.74 फीसदी), टाटा स्टील (4.28 फीसदी), सन फार्मा (4.10 फीसदी) और विप्रो (3.31 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 2.24 फीसदी या 231.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.94 पर और स्मॉलकैप 2.56 फीसदी या 277.72 अंकों की गिरावट के साथ 10,573.78 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार 8 जून को कहा कि मानसूनी बारिश यदि कम होती है, तो उसका भारत की साख दर पर नकारात्मक असर होगा। बारिश कम होने से कृषि उपज घटेगी और खाद्य कीमतें बढ़ेगी। मौसम विभाग ने इससे पहले जून-सितंबर मानसून सत्र में बारिश औसत से कम रहने की उम्मीद जताई है।

भारत मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार 11 जून को अपनी रिपोर्ट में कहा कि मानसून पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम के ऊपर गत 24 घंटे में सक्रिय रहा है। आईएमडी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि मानसून के अगले एक सप्ताह में दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ने की परिस्थिति तैयार है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो सप्ताहों में मानसूनी बारिश औसत से अधिक होगी। तीसरे सप्ताह में मानसून उत्तर भारत के गंगा क्षेत्र में औसत से अधिक होगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारे में आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिन में बारिश औसत से अधिका होगी और उसके बाद कम होगी।

पूरे देश के लिहाज से मानसूनी बारिश अब तक औसत के बराबर हुई है। अलग-अलग क्षेत्रों के लिहाज से यह पूर्वोत्तर भारत में औसत से अधिक हुई है, लेकिन शेष इलाकों में औसत से कम रही है।