businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मौजूदा व्यापार को पांच गुना बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India US. joint statementवाशिंगटन। भारत और अमेरिका ने आपसी व्यापार को मौजूदा स्तर से पांच गुना बढ़ाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। दोनों देशों के बीच व्यापार 2001 से पांच गुना बढ़कर लगभग सौ अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच वाशिंगटन में हुई शिखर वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दी गई है। राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच 2001 से व्यापार के पांच गुना बढ़कर लगभग सौ करो़ड डॉलर तक पहुंचने को ध्यान में लेते हुए इसे और पांच गुना बढ़ाने की दिशा में उठाए जाने वाले जरूरी कदमों में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। ओबामा और मोदी ने स्वीकार किया कि निरंतर, समावेशी और रोजगारोन्मुख वृद्धि तथा विकास की दिशा में अमेरिका और भारत के व्यापार को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। संस्थागत निवेशकों और कॉरपोरेट इकाइयों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए दोनों नेताओं ने पूंजीगत बाजार विकास और अवसंरचना को वित्तीय सहायता देने पर विशेष ध्यान देते हुए वित्त मंत्रालय और वित्त विभाग के नेतृत्व में भारत-अमेरिका निवेश पहल की स्थापना की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने भारत में ढांचागत परियोजनाओं में अमेरिकी कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय और वाणिज्य विभाग द्वारा अवसंरचना सहयोग मंच की स्थापना करने का भी संकल्प व्यक्त किया। इस संदर्भ में, अजमेर (राजस्थान), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) और इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में स्मार्ट सिटीज विकसित करने के लिए अमेरिकी उद्योग जगत को प्रमुख भागीदार बनाने संबंधी भारत की पेशकश का अमेरिका सरकार ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री 2015 में अमेरिकी प्रौद्योगिकी और सेवाओं सहित भारत की ढांचागत जरूरतें पूरी करने पर केंद्रित दो व्यापारिक मिशनों का स्वागत करेंगे।

उन्होंने सभी को साफ पानी और स्वच्छता उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में नई भागीदारी के लिए भी संकल्प व्यक्त किया। शहरी भारत जल, साफ-सफाई और स्वच्छता (डब्ल्यूएएसएच) गठबंधन के जरिए यूएसएआईडी निजी और सिविल सोसायटी नवरचना, विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी को बल प्रदान करने के लिए ज्ञान भागीदार के रूप में योगदान देगी। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रधानमंत्री के 500 सिटीज राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन और स्वच्छ भारत अभियान में सहायता देगी। राष्ट्रपति ओबामा ने सभी नागरिकों को बुनियादी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने, उन्हें अपने वित्त का प्रबंधन करने का सशक्त माध्यम प्रदान करने और भारत की विकास की राह पर अग्रसर अर्थव्यवस्था में उन्हें पूर्ण भागीदार बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना का स्वागत किया। राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी के अभिगम कार्यक्रम सहित अमेरिकी रेल इंजन प्रौद्योगिकी, रेल प्रणाली परिसंपत्तियों की निगरानी के उपकरण तथा अमेरिका की उत्कृष्ट पद्धतियां, भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।