एफडीआई 6 फीसदी घटकर 1.53 अरब डालर पर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नवंबर, 2014 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत से अधिक घटकर 1.53 अरब डालर रह गया। नवंबर, 2013 में देश में 1.63 अरब डालर का विदेशी निवेश आया था। औद्योगिकी नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकडों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में विदेशी निवेश 22 प्रतिशत बढकर 18.88 अरब डालर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 15.45 अरब डालर था। शीर्ष 10 क्षेत्रों में दूरसंचार को चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में सबसे अधिक 2.47 अरब डालर का विदेशी निवेश मिला।
इसके बाद सेवा क्षेत्र (1.84 अरब डालर), वाहन (1.53 अरब डालर), फार्मा (1.15 अरब डालर) और कंप्यूटर साफ्टवेयर और हार्डवेयर (86.2 करो़ड डालर) का स्थान रहा। इस अवधि में देश में सबसे अधिक विदेशी निवेश मारीशस के रास्ते (5.20 अरब डालर) आया। जिसके बाद सिंगापुर (3.74 अरब डालर), नीदरलैंड (2.42 अरब डालर), अमेरिका (1.35 अरब डालर) और जापान (1.28 अरब डालर) का स्थान रहा। वित्त वर्ष 2013-14 में भारत में कुल 24.29 अरब डालर का विदेशी निवेश आया था, जो 2012-13 में 22.42 अरब डालर था। भारत को अगले पांच साल में अपने बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 1,000 अरब डालर की जरूरत है।