business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Automobile News
Automobile News
हुंडई का घरेलू बाजार में दबदबा, 90 लाख यूनिट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "6 मई को हम भारत में अपने 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। 90 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री हमारे लिए गर्व का क्षण है। देश के भीतर आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, निर्यात के क्षेत्र में हमारी मजबूती कायम है।" उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुणे के पास तलेगांव में बन रहा नया विनिर्माण संयंत्र 2025 की चौथी तिमाही से परिचालन शुरू कर देगा।
टोयोटा की नई 7-सीटर Hyryder: 2025 के अंत तक दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक में होगी लॉन्च
दिलचस्प बात यह है कि इसी SUV का एक वर्जन मारुति सुजुकी भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे ग्राहकों को जल्द ही इस सेगमेंट में दो नए विकल्प मिलने की संभावना है। टोयोटा की यह नई 7-सीटर Hyryder उन परिवारों के लिए एक शानदार पैकेज साबित हो सकती है जो स्टाइल, सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पर्याप्त सीटिंग क्षमता की तलाश में हैं।
2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.50 लाख
कुल मिलाकर, 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 न केवल एक नया रूप प्रदान करती है, बल्कि बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ राइडिंग के अनुभव को भी और अधिक रोमांचक बनाने का वादा करती है। इस कीमत पर, यह बाइक निश्चित रूप से युवाओं और राइडिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट: नए अवतार में टक्कर देने को तैयार, 21 मई को लॉन्च संभव
फेसलिफ्टेड अल्ट्रोज़ के टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से स्पष्ट है कि इसके फ्रंट बंपर को अधिक शार्प लाइनों के साथ नया रूप दिया गया है। इसमें नए ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स और पुनः डिज़ाइन किए गए एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस सेगमेंट में पहली बार फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स देखने को मिलेंगे, जो इसे प्रीमियम लुक देंगे। पीछे की तरफ भी रिफ्रेश्ड एलईडी टेललाइट्स और नया बंपर इसे और अधिक स्टाइलिश बनाते हैं। नई अलॉय व्हील डिज़ाइन कार की प्रीमियम अपील को और बढ़ाएगी।
ग्रैंड विटारा CNG वेबसाइट से गायब: मारुति सुजुकी की रणनीति और बाजार निहितार्थ
मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में लाभ में मामूली गिरावट दर्ज की है, लेकिन पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा अब तक के उच्चतम स्तर पर रहा है। बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो, कंपनी ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच रिकॉर्ड 6.04 लाख यूनिट्स बेची हैं। घरेलू बिक्री और निर्यात में भी वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में, कंपनी के पास नए वेरिएंट्स को विकसित करने और बाजार में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन मौजूद हैं।
FY26 में भारतीय यात्री वाहन बिक्री का नया शिखर, 50 लाख यूनिट पार करने की उम्मीद
क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, "इस वित्त वर्ष में पीवी की समग्र वृद्धि दर 2-4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, लेकिन नए लॉन्च के समर्थन से यूवी खंड में 10 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखने को मिल सकती है। यूवी कुल यात्री वाहन बिक्री में 68-70 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान देंगे।" उन्होंने आगे कहा कि सामान्य से बेहतर मानसून और ब्याज दरों में संभावित कमी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, जिससे एंट्री-लेवल कारों की मांग में भी सुधार आएगा।
River Indie की रफ्तार, दो साल में ₹100 करोड़ क्लब में शामिल
कंपनी की रणनीति फिलहाल दक्षिण और पश्चिम भारत पर ध्यान केंद्रित करने की है, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और मांग अधिक है, और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार करना है। River Indie अपने दमदार डिजाइन और व्यावहारिक खूबियों के लिए जाना जाता है। इसका मस्कुलर डिजाइन, डुअल LED हेडलाइट्स और मोटरसाइकिल-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स इसे अन्य ई-स्कूटर्स से अलग बनाते हैं।
मारुति सुजुकी की नई सात सीटर SUV अगले साल हो सकती है लॉन्च
कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में FY26 में एक नई SUV लॉन्च करने की जानकारी दी, हालांकि उन्होंने इस आगामी मॉडल के बारे में कोई विशेष विवरण साझा नहीं किया। वर्तमान में मारुति के सभी SUV मॉडल पांच सीटों वाले हैं, लेकिन कंपनी लंबे समय से एक सात सीटर SUV का परीक्षण कर रही है, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग कोविड के बाद तेज रिकवरी, FY26 में रिकॉर्ड छूने की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में दोपहिया खंड वित्त वर्ष 2025 की विकास गति को बनाए रखेगा, और नई श्रेणियों में भी डबल डिजिट की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा लाए गए नए आयकर सुधारों से शहरी क्षेत्रों में प्रीमियम दोपहिया वाहनों की मांग में वृद्धि होने की संभावना है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को दिए जा रहे प्रोत्साहन से इस क्षेत्र में और भी तेजी देखने को मिलेगी।
मारुति सुजुकी इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा 4 प्रतिशत गिरा, कंपनी ने की 135 रुपए लाभांश की घोषणा
मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4.29 प्रतिशत घटकर 3,711.1 करोड़ रुपए रह गया। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,877.8 करोड़ रुपए था।
यात्री वाहन उद्योग वर्ष 2026 में नई ऊंचाइयों को छुएगा, 5 मिलियन यूनिट बिक्री का अनुमान
क्रिसिल रेटिंग्स की निदेशक पूनम उपाध्याय ने कहा, "इस वित्त वर्ष में पीवी क्षेत्र में पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) लगभग 30,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, क्योंकि ओईएम क्षमता विस्तार, ईवी निवेश में तेजी और स्थानीयकरण व डिजिटल अपग्रेड पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, मजबूत आंतरिक संसाधनों और नकदी अधिशेष के समर्थन से यह उच्च कैपेक्स टिकाऊ बना रहेगा, जिसमें कैपेक्स-टू-एबिटा 0.5 गुना पर स्थिर है।"
10 लाख से कम में 6 एयरबैग वाली सुरक्षित कारें: ये 5 मॉडल्स ज़रूर देखें
स्विफ्ट की तरह ही, मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर के चौथे जेनरेशन को भी पेश किया है, जिसमें छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। सुरक्षा के मामले में यह कार ESC, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स से लैस है। डिज़ायर ने ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग में 5-स्टार हासिल किए हैं, जो इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाता है। इसकी कीमत ₹6,83,999 से ₹10,19,001 (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति सुजुकी बलेनो पर अप्रैल में आकर्षक छूट, प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने की तैयारी
फीचर्स की बात करें तो बलेनो में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED DRLs, 16-इंच एलॉय व्हील्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और 40 से अधिक स्मार्ट फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई ने IIT दिल्ली में खोला अत्याधुनिक बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन अनुसंधान केंद्र
इस अवसर पर हुंडई मोटर ग्रुप के आरएंडडी डिवीजन के अध्यक्ष और प्रमुख, हेउइवोन यांग ने भारत के प्रतिभाशाली दिमागों के साथ बैटरी नवाचार में सहयोग करने पर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से प्रमुख शोधकर्ताओं और IIT के प्रोफेसरों के साथ मिलकर काम करना, भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और देश की अर्थव्यवस्था और समाज में भी सकारात्मक योगदान देगा। इसके अतिरिक्त, हुंडई अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी रिसर्च प्रोग्राम का भी विस्तार कर रही है, जो 2021 से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
इलेक्ट्रिक कार की सर्विसिंग: बड़ी परेशानी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक कारों में पारंपरिक इंजन के स्थान पर एक जटिल तकनीकी प्रणाली होती है, जिसके सुचारू संचालन के लिए समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट आवश्यक होते हैं। ये अपडेट आपकी कार की ड्राइविंग रेंज, बैटरी परफॉर्मेंस और सुरक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाते हैं। कई बार, नए और उपयोगी फीचर्स भी इन अपडेट्स के माध्यम से ही मिलते हैं। इसलिए, सर्विसिंग के दौरान सॉफ्टवेयर अपडेट की जांच और इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करें।
previous
1
2
...
14
15
16
17
18
19
20
...
116
117
next
Headlines
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और टैरिफ की राजनीति: अमेरिका-जापान और अमेरिका-कोरियाई संबंध
गोदरेज और सैफरान का 5-वर्षीय समझौता : एयरोस्पेस में मेक इन इंडिया को मिली उड़ान
अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बावजूद भारत का व्यापार घाटा अगस्त में कम होकर 26.49 अरब डॉलर रह गया
इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त केंद्र सरकार, जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को पास करने का दिया निर्देश
अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू, कोरियाई कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क
वैश्विक अनिश्चितता का असर, सोना की कीमत 1.10 लाख रुपए के पार
यह भी पढ़े
इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी
पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय
इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर
फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....
व्यापार में सफलता के अचूक उपाय
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved