2026: धूम मचाने आ रही महिंद्रा की तीन दमदार SUVs, नई Scorpio भी शामिल
Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2025 | 

महिंद्रा ने इस साल कई नए वाहनों के साथ ऑटो सेक्टर में अपना दबदबा मजबूत किया है और कंपनी का यह सिलसिला 2026 तक जारी रहने वाला है। महिंद्रा अगले साल भारतीय बाजार में तीन बड़ी और बेहद पावरफुल SUVs लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें नई XUV 7XO, Scorpio-N फेसलिफ्ट और अपडेटेड Thar शामिल होंगी। कंपनी का फोकस उन ग्राहकों पर है जो स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस वाली गाड़ियों की तलाश में रहते हैं, और महिंद्रा इन नई SUVs के जरिए अपने पोर्टफोलियो को और ज्यादा प्रीमियम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। XUV 7XO: ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा टेक्नोलॉजिकल
महिंद्रा की 2026 की पहली बड़ी एंट्री XUV 7XO होगी, जो मौजूदा XUV700 का अपडेटेड और ज्यादा मॉडर्न अवतार मानी जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग 5 जनवरी के लिए तय की है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नए मॉडल में शार्प हेडलैंप्स, नया सिग्नेचर ग्रिल, रीडिजाइन्ड बंपर और बड़े अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। केबिन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली होगा, जिसमें बड़े डिस्प्ले सेटअप, नया स्टीयरिंग और आकर्षक इंटीरियर थीम शामिल होने की संभावना है। फीचर्स के मामले में भी यह SUV और ज्यादा स्मार्ट व कंफर्टेबल अनुभव देने का वादा करती है।
Scorpio-N फेसलिफ्ट: पहले से ज्यादा दमदार और मॉडर्न
महिंद्रा 2026 में अपनी बेहद लोकप्रिय SUV Scorpio-N को भी नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है। फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव, नए बंपर, अपडेटेड हेडलैंप ग्राफिक्स और नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। साथ ही केबिन को भी और ज्यादा प्रीमियम बनाने पर काम किया जा रहा है, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और नई इंटीरियर फिनिश देखने को मिल सकती है। कंपनी का मकसद Scorpio को उसी पहचान के साथ रखना है, लेकिन उसे और ज्यादा मॉडर्न लुक और टेक फीचर्स के साथ पेश करना।
Thar फेसलिफ्ट: ऑफ-रोड किंग अब और ज्यादा आकर्षकमहिंद्रा Thar हमेशा से ऑफ-रोड प्रेमियों की पहली पसंद रही है और कंपनी अब इसके टू-डोर वर्जन को ताजगी देने जा रही है। नए अपडेट में ज्यादा मस्कुलर लुक, बदला हुआ फ्रंट डिजाइन, एडवांस हेडलैंप्स और बड़े व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं केबिन में भी कुछ आधुनिक फीचर्स जोड़े जाने की तैयारी है ताकि यह सिर्फ शक्तिशाली ही नहीं बल्कि ज्यादा कंफर्टेबल भी महसूस हो।महिंद्रा की ये तीनों SUVs 2026 में बाजार के लिए बड़े आकर्षण का कारण बन सकती हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नए डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और मजबूत परफॉर्मेंस के साथ ये मॉडल भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और ब्रांड की बाजार पकड़ को और मजबूत करेंगे।
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]