businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एआई क्षमता निर्माण के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत का समन्वय जरूरी: जयंत चौधरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 government industry and academia coordination essential for ai capacity building jayant chaudhary 778778नई दिल्ली । कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी के अनुसार, बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताएं बनाने के लिए सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत और ट्रेनिंग संस्थानों के बीच गहरे सहयोग की जरूरत है। 
उन्होंने कहा कि सरकार कौशल में इंडस्ट्री की सह-मालिकता को मजबूत कर रही है। सरकार सीखने के लचीले तरीकों को बढ़ावा दे रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि 'हमारे ट्रेनिंग सिस्टम असल दुनिया की जरूरतों के हिसाब से बने रहें।'
मंत्री ने यहां 'एआई के लिए स्किलिंग' पर एक स्ट्रैटेजिक मीटिंग के दौरान कहा, "शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग और वर्कफोर्स में एआई स्किल्स को शामिल करके, हम एआई-सक्षम ग्लोबल इकोनॉमी में विकसित भारत की नींव रख रहे हैं।"
मीटिंग में 'विकसित भारत' के विजन को सपोर्ट करने के लिए एआई को नेशनल स्किलिंग रोडमैप में इंटीग्रेट करने पर फोकस किया गया।
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एमएसडीई) ने एक मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन बुलाया, जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सीनियर अधिकारी, इंडिया एआई मिशन के प्रतिनिधि, इंडस्ट्री लीडर्स, रेगुलेटर्स, एकेडेमिया और प्रमुख स्किलिंग इकोसिस्टम पार्टनर्स एक साथ आए ताकि भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टैलेंट लैंडस्केप को मजबूत करने पर चर्चा की जा सके।
इस कंसल्टेशन का मकसद पॉलिसी विजन, इंडस्ट्री की जरूरतों और स्किलिंग इम्प्लीमेंटेशन को एक साथ लाना था ताकि भविष्य के लिए तैयार एक वर्कफोर्स बनाया जा सके, जो एआई-संचालित ग्लोबल इकोनॉमी में भारत की महत्वाकांक्षाओं को सपोर्ट कर सके।
इस चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि हमें एआई के क्षेत्र में हुनरमंद लोगों की कितनी भारी और तुरंत जरूरत है, जिसे एमएसडीई के डिजिटल और टेक्नोलॉजी-केंद्रित स्किलिंग पहलों के बढ़ते पोर्टफोलियो के संदर्भ में देखा गया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चर्चाओं में वर्कफोर्स में लगातार अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के महत्व पर जोर दिया गया, जो सीखने वालों और कर्मचारियों को प्रासंगिक, एप्लाइड एआई दक्षताओं से लैस करने के लिए मंत्रालय के चल रहे प्रयासों को पूरा करता है।
बयान में आगे कहा गया कि प्रतिभागियों ने एमएसडीई द्वारा संरचित कार्यक्रमों और साझेदारियों के माध्यम से एआई स्किलिंग को आगे बढ़ाने में की गई लगातार प्रगति पर ध्यान दिया।
छात्रों के बीच शुरुआती एआई जागरूकता और मूलभूत क्षमताओं के निर्माण के लिए चल रही पहलों को एक मजबूत आधार के रूप में उजागर किया गया, जिस पर यह कंसल्टेशन आगे निर्माण करना चाहता है।
इन प्रयासों को लंबी अवधि की टैलेंट पाइपलाइन को मजबूत करने और शुरुआती चरण में डिजिटल आत्मविश्वास, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देने के लिए पहचाना गया।
--आईएएनएस
 

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]