चने में भारी गिरावट: ऑस्ट्रेलिया से बंपर आवक के बीच MSP से 600 रुपए नीचे लुढ़की कीमतें
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2025 | 
जयपुर। देश के दाल बाजार में इन दिनों चने की कीमतों में भारी मंदी का रुख देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया से चने के निरंतर आयात और घरेलू स्तर पर चने की बुवाई के रकबे में बढ़ोतरी की खबरों ने कीमतों पर जबरदस्त दबाव बनाया है। केवल एक महीने के अंतराल में चने के दाम करीब 500 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में चने की कीमतें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी काफी नीचे चल रही हैं। विपणन सीजन 2026-27 के लिए सरकार ने चने का एमएसपी 5875 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इसके विपरीत, वर्तमान में मंडियों में चने के भाव एमएसपी से करीब 600 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ चुके हैं।
बाजार की वर्तमान स्थिति:
जयपुर मंडी (मिल डिलीवरी): ₹5450 प्रति क्विंटल।
उत्पादक मंडियां (लूज चना): ₹5200 प्रति क्विंटल के आसपास।
तुलनात्मक गिरावट: पिछले एक महीने में ₹500 प्रति क्विंटल की कमी।
ऑस्ट्रेलियाई आयात ने बढ़ाई मुश्किलेंः
चांदपोल मंडी स्थित त्रिवेणी ब्रोकर्स के कैलाश शर्मा के अनुसार, चने की कीमतों में इस गिरावट की मुख्य वजह ऑस्ट्रेलिया से होने वाला भारी आयात है। आंकड़ों के मुताबिक एक महीने में ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 5 लाख टन चना भारत को निर्यात किया है। भारतीय बंदरगाहों कांडला और मूंदड़ा पोर्ट पर अब तक 1 लाख 97 हजार 585 टन चना उतारा जा चुका है। जबकि लगभग 1 लाख 62 हजार टन चना रास्ते में है और 1 लाख 50 हजार टन चने की नई खेप भी जहाजों से रवाना हो चुकी है।
किसानों की बढ़ने लगी चिंताः
जानकारों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास पुराने चने का बड़ा स्टॉक मौजूद है और 15 जनवरी के बाद वहां से नए चने की आवक भी शुरू हो जाएगी। यदि सरकार ने समय रहते चने की कीमतों को स्थिर करने के लिए आयात शुल्क या अन्य कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो आगामी सीजन में भारतीय किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिलना मुश्किल हो जाएगा।
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज...
]