कावासाकी निंजा 300 पर बंपर ऑफर, कैश डिस्काउंट के बाद कीमतों में आई गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2025 | 

साल के अंत में कावासाकी का बड़ा ऐलान साल के आखिर में बाइक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिल रेंज पर खास छूट का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कंपनी की लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 300 को भी शामिल किया गया है। कावासाकी इस बाइक पर सीधे 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, जिससे यह पहले के मुकाबले ज्यादा किफायती हो गई है। यह ऑफर खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है, जो एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं।ऑफर की शर्तें और वैधताकंपनी की ओर से दी जा रही यह छूट केवल MY2024 मॉडल पर लागू है। कावासाकी ने साफ किया है कि यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य रहेगा। ऐसे में जो ग्राहक इस बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय काफी अहम हो सकता है। कावासाकी इस तरह के ऑफर्स के जरिए अपने मौजूदा स्टॉक को तेजी से क्लियर करने की रणनीति पर काम कर रही है।डिस्काउंट के बाद कितनी रह गई कीमतकैश डिस्काउंट के बाद कावासाकी निंजा 300 की कीमत में साफ बदलाव देखने को मिलता है। इस बाइक की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 3.17 लाख रुपये है। 25,000 रुपये की छूट लागू होने के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत घटकर 2.92 लाख रुपये रह जाती है। इस कीमत पर निंजा 300 उन राइडर्स के लिए ज्यादा आकर्षक विकल्प बन जाती है, जो ट्विन-सिलेंडर इंजन और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के साथ एक स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं।
डिजाइन और हार्डवेयर की स्थितिभारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 को लॉन्च हुए एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है। लंबे समय से बिक्री में होने के बावजूद इसके डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, जिसके चलते यह बाइक अब थोड़ी पुरानी जरूर लगती है। इसके बावजूद इसके हार्डवेयर को आज भी मजबूत माना जाता है। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस भी मौजूद है।सेगमेंट में मुकाबलाएंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा 300 का मुकाबला कई दमदार बाइक्स से है। इस सेगमेंट में यह KTM RC 390, Yamaha R3 और Aprilia RS 457 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देती है। हालांकि डिजाइन के मामले में यह थोड़ी पीछे जरूर नजर आती है, लेकिन इसकी राइड क्वालिटी और इंजन स्मूदनेस आज भी इसे खास बनाती है।
पावरट्रेन और परफॉर्मेंसपरफॉर्मेंस की बात करें तो कावासाकी निंजा 300 में 296cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 38.88 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग आसान और स्मूद रहती है। इसका रिफाइंड इंजन शहर में आरामदायक राइड और हाईवे पर दमदार परफॉर्मेंस का संतुलन बनाए रखता है, जो इसे लंबे समय से भरोसेमंद स्पोर्ट्स बाइक बनाता आया है।
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]