businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने गैलेक्सी एस26 के लिए नए एक्सिनोस चिपसेट की दी जानकारी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung unveils new exynos chipset for galaxy s26 777047सियोल । सैमसंग ने शुक्रवार को अपने नए मोबाइल प्रोसेसर एक्सिनोस 2600 की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि यही प्रोसेसर आने वाले फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस26 स्मार्टफोन में इस्तेमाल होगा। 
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा कि एक्सिनोस 2600 दुनिया का पहला प्रोसेसर है, जो 2-नैनोमीटर गेट-ऑल-अराउंड (जीएए) तकनीक से बनाया गया है। इससे चिप ज्यादा तेज, ज्यादा पावरफुल और कम ऊर्जा खपत वाली बनती है। कंपनी ने कहा कि यह चिप अभी बड़े पैमाने (मास प्रोडक्शन) पर बनना शुरू हो चुका है।
इस नए प्रोसेसर में सीपीयू, जीपीयू और एनपीयू तीनों को एक ही छोटे चिप में जोड़ा गया है, जिससे फोन की स्पीड, एआई फीचर्स और गेमिंग अनुभव पहले से बेहतर हो जाते हैं।
सैमसंग के अनुसार, नया एक्सिनोस 2600 पुराने एक्सिनोस 2500 के मुकाबले सीपीयू में 39 प्रतिशत ज्यादा तेज है। वहीं, एआई से जुड़े कार्यों में 113 प्रतिशत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है। इससे फोन में एआई फोटो एडिटिंग, स्मार्ट असिस्टेंट और दूसरे एआई फीचर्स ज्यादा तेजी से काम करेंगे।
इस नए प्रोसेसर में बेहतर ग्राफिक्स की सुविधा भी दी गई है, जिससे गेम खेलने का अनुभव और अच्छा होगा। सैमसंग का कहना है कि ग्राफिक्स और एआई दोनों ही पहले से ज्यादा स्मूद और तेज होंगे।
सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी एस26 स्मार्टफोन को फरवरी में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने यूट्यूब पर “द नेक्स्ट एक्सिनोस ” नाम से एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें एक्सिनोस 2600 को दिखाया गया था।
इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, इस प्रोसेसर का कमर्शियल प्रोडक्शन पिछले महीने शुरू हो गया था और यह 2-नैनोमीटर तकनीक से बनने वाला पहला एप्लीकेशन प्रोसेसर (एपी) है।
एक्सिनोस 2600 दूसरे बड़े प्रोसेसर जैसे स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 की तुलना में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसमें एआई की क्षमता करीब 30 प्रतिशत ज्यादा और ग्राफिक्स की ताकत करीब 29 प्रतिशत ज्यादा बताई जा रही है।
--आईएएनएस
 

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]