businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

TVS आईक्यूब खरीदने से पहले जान लें बैटरी बदलने का खर्च, फैसला लेने में मिल सकती है बड़ी मदद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 before buying the tvs iqube find out the cost of battery replacement this information can greatly help you in making your decision 775870नईदिल्ली। TVS आईक्यूब भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है। लगातार बढ़ती बिक्री और नए वैरिएंट्स की वजह से यह स्कूटर अब ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में आ गया है। हालांकि, इसे खरीदने से पहले एक अहम पहलू है जिस पर ध्यान देना जरूरी है और वह है इसकी बैटरी बदलने का खर्च। अगर आप लंबे समय के लिए प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके फैसले को पूरी तरह बदल सकती है। 
TVS आईक्यूब की कीमत और वैरिएंट्सः TVS आईक्यूब की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 95 हजार रुपये से शुरू होती है। कंपनी इसे iQube, iQube S और iQube ST जैसे अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश करती है। जरूरत और बजट के हिसाब से ग्राहक इनमें से चुनाव कर सकते हैं। हाल ही में TVS ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए विकल्प भी जोड़े हैं, जिससे यह स्कूटर पहले से ज्यादा अफॉर्डेबल नजर आता है। 
नई बैटरी लगवाने पर कितना आएगा खर्चः अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरह TVS आईक्यूब में भी बैटरी सबसे महंगा पार्ट है। इसमें 2.2 kWh और 3.4 kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। उपलब्ध रिपोर्ट्स के अनुसार, अलग-अलग क्षमता वाले नए बैटरी पैक की कीमत लगभग 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, iQube ST वैरिएंट के लिए नई बैटरी बदलवाने पर खर्च करीब 90 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी बैटरी पर कई साल की वारंटी देती है, लेकिन अगर फिजिकल डैमेज होता है तो उस स्थिति में वारंटी लागू नहीं होती। 
डेली खर्च और चलाने में कितनी बचतः TVS का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का रोजाना खर्च पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले बेहद कम है। कंपनी के मुताबिक, जहां पेट्रोल स्कूटर से 50,000 किलोमीटर चलने पर करीब 1 लाख रुपये का ईंधन खर्च आता है, वहीं TVS आईक्यूब से उतनी ही दूरी तय करने में कुल खर्च कुछ हजार रुपये तक सीमित रहता है। इसके अलावा सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी काफी कम होता है, जिससे लंबे समय में अच्छी खासी बचत होती है। 
चार्जिंग खर्च और रेंज का गणितः TVS के अनुसार, आईक्यूब को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च करीब 19 रुपये आता है। iQube ST वैरिएंट लगभग चार घंटे के आसपास फुल चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय कर सकता है। अगर कोई यूजर रोजाना औसतन 30 किलोमीटर चलता है, तो उसे सप्ताह में केवल दो बार चार्जिंग की जरूरत पड़ेगी। इस तरह महीने का कुल चार्जिंग खर्च बेहद कम रहता है और रोजाना का खर्च कुछ रुपये में सिमट जाता है। 
TVS आईक्यूब में मिलने वाले फीचर्सः TVS आईक्यूब को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें बड़ा टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए अपडेट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पर्याप्त अंडर-सीट स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी इसे टेक्नोलॉजी के मामले में भी मजबूत बनाती है। कुल मिलाकर, TVS आईक्यूब रोजमर्रा के इस्तेमाल में किफायती साबित हो सकता है, लेकिन बैटरी बदलने का खर्च ऐसा फैक्टर है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। खरीदने से पहले इस पहलू को समझना भविष्य में किसी बड़े खर्च से बचा सकता है।

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]